बाजरे की रोटी में गेहूं से ज्यादा पोषक तत्व, सर्दियों में खाने से कोलेस्ट्रॉल समेत ये 5 परेशानियां रहेंगी कंट्रोल
Advertisement
trendingNow12551194

बाजरे की रोटी में गेहूं से ज्यादा पोषक तत्व, सर्दियों में खाने से कोलेस्ट्रॉल समेत ये 5 परेशानियां रहेंगी कंट्रोल

बाजरे के आटे की रोटी सर्दियों के मौसम में दवा की तरह काम करती है. गेहूं से ज्यादा पोषक तत्व होने के कारण इसका सेवन फायदेमंद होता है.

बाजरे की रोटी में गेहूं से ज्यादा पोषक तत्व, सर्दियों में खाने से कोलेस्ट्रॉल समेत ये 5 परेशानियां रहेंगी कंट्रोल

गेहूं के आटे की रोटी भारतीय थाली का एक अहम हिस्सा है. ज्यादातर घरों में इसका इसका सेवन होता है. लेकिन सेहत के नजरिए से बाजरे की रोटी ज्यादा फायदेमंद मानी जाती है. खासतौर पर सर्दियों के समय में इसकी रोटी कई सारे सेहतमंद फायदे देने की लिए जाना जाता है. 

इतना ही नहीं बाजरा गेहूं से अधिक पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इसमें  उच्च मात्रा में फाइबर, प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स होते हैं, जो न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, बल्कि इसे खाने से कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से भी राहत मिल सकती है. यहां आप बाजरे की रोटी के 5 जबरदस्त फायदों को जान सकते हैं-

कोलेस्ट्रॉल को बढ़ने से रोकता है

बाजरा रोटी में फाइबर और हेल्दी फैट होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं. यह खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को घटाता है और अच्छे कोलेस्ट्रॉल (HDL) को बढ़ाता है. बाजरा में एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं, जो हार्ट के लिए फायदेमंद होता है.

इसे भी पढ़ें- कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर कितने दिनों में होता है Heart Attack? हार्ट स्पेशलिस्ट ने बताया सटीक समय

 

डायबिटीज मैनेजमेंट में मददगार

बाजरा रोटी का ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) गेहूं के मुकाबले बहुत कम होता है, जिससे यह डायबिटीज रोगियों के लिए बेहतरीन फूड होता है. बाजरा में मौजूद फाइबर ब्लड शुगर के अवशोषण को धीमा कर देता है, जिससे डायबिटीज को कंट्रोल करना आसान होता है. 

पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है

बाजरा रोटी में फाइबर की भरपूर मात्रा होती है, जो पाचन को बेहतर बनाती है. यह कब्ज, गैस और पेट की अन्य समस्याओं से राहत देने में मदद करता है. फाइबर के कारण, बाजरा रोटी खाने से आंतों के स्वास्थ्य को भी बढ़ावा देता है और पेट अच्छी तरह से साफ होता है. 

वजन घटाने में मददगार

बाजरा रोटी वजन घटाने के लिए भी फायदेमंद है. इसमें मौजूद फाइबर पेट को लंबे समय तक भरा हुआ रखता है, जिससे अधिक खाने की इच्छा नहीं होती. यह मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है और तेजी से कैलोरी बर्न करता है. ऐसे में वेट लॉस करने वाले लोगों के लिए बाजरे की रोटी का सेवन जरूर करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- 'मोटापे का काल' ये 5 काले फूड्स, जगह-जगह जमा जिद्दी चर्बी हो जाएगी छूमंतर, आज ही करें खाना शुरू

 

हड्डियों को मजबूत बनाता है

बाजरा में कैल्शियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस जैसे मिनरल्स होते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाते हैं. यह हड्डी से जुड़ी समस्याओं जैसे ऑस्टियोपोरोसिस और फ्रैक्चर के खतरे को कम करता है. इसके अलावा, बाजरा हड्डियों की ग्रोथ और उनकी मजबूती को बढ़ाता है, जिससे शरीर में कैल्शियम का सही संतुलन बना रहता है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

 

Trending news