गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गईं हिना खान, लेकिन नहीं हैं इस बात से खुश; बोलीं- 'ये कोई अचीवमेंट नहीं...'
Advertisement
trendingNow12556193

गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गईं हिना खान, लेकिन नहीं हैं इस बात से खुश; बोलीं- 'ये कोई अचीवमेंट नहीं...'

Hina Khan: हिना खान इस वक्त अपने कैंसर का इलाज करवा रही हैं. इसी बीच उनका नाम गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में आया है, जिसको लेकर एक्ट्रेस जरा भी खुश नहीं हैं. उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है. उन्होंने कहा कि...

Hina Khan Not Happy For Most Google Search

Hina Khan Not Happy For Most Google Search: टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने इस साल जून में अपने फैंस को अपनी बीमारी यानी ब्रेस्ट कैंसर के बारे में बता कर हर किसी को हैरान कर दिया था. इसके बाद से एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया पर अपने हेल्थ से जुड़ी अपडेट और कीमोथेरेपी के बारे में बता रही हैं. इसी बीच उनका नाम गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में आया है. 

हालांकि, इस बात को लेकर एक्ट्रेस जरा भी खुश नहीं हैं. उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है. दरअसल, हाल ही में गूगल ने 2024 की मोस्ट सर्च एक्टर्स की लिस्ट जारी की, जिसमें हिना खान टॉप 10 में शामिल हैं. लेकिन हिना इस बात से खुश नहीं हैं. जिसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं भी जाहिर की. हिना ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मैंने कई लोगों को ये खबर शेयर करते देखा और मुझे इस नए डेवलपमेंट के लिए बधाइयां मिल रही हैं, लेकिन मैं इससे खुश नहीं हूं'.

 fallback

क्यों खुश नहीं हैं हिना खान? 

उन्होंने लिखा, 'सच कहूं तो ये मेरे लिए कोई बड़ी सफलता या अचीवमेंट नहीं है. मैं दुआ करूंगी कि कोई भी अपने बीमार होने पर गूगल पर सर्च न हो. मैं हमेशा लोगों के प्यार का सम्मान करती हूं'. हिना ने आगे लिखा, 'मैं चाहती हूं कि लोग मेरे काम और मेरे अचीवमेंट्स को गूगल करें, जैसे पहले करते थे, मेरी बीमारी से पहले'. हिना इस वक्त ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं, जिसके लिए वो कीमोथेरेपी करवा रही हैं, जिससे उन्हें कई साइड इफेक्ट्स का भी सामना करना पड़ा रहा है. 

रेखा से आमिर-ऋतिक तक.. पूरे बॉलीवुड का लगेगा जमावड़ा, राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर देखेंगे 10 क्लासिक फिल्में

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by (@realhinakhan)

काफी समय से करवा रहीं कैंसर का इलाज

हालांकि, इसके बावजूद भी हिना खान काफी मजबूत हैं और डट कर इस बीमारी का सामना कर रही हैं. कुछ समय पहले उन्होंने अपने बालों को भी शेव करवाया था, क्योंकि कीमोथेरेपी के चलते उनके बाल झड़ रहे थे. हिना ने अपने बालों की कई विग भी बनावा रखी है, जिससे पहनकर वे इवेंट्स में जाती रहती हैं. उनके फैंस भी उनके जज्बे को सलाम करते हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं. बता दें, हिना को आखिरी बार पंजाबी फिल्म 'शिंदा शिंदा नो पापा' में नजर आई थीं.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news