Hina Khan: हिना खान ने कैंसर के इलाज के बावजूद काम जारी रखा और अपने परिवार, रॉकी जायसवाल और फैंस के सपोर्ट को अपनी ताकत बताया. हाल ही में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी के बारे में बात की और इस दौरान थोड़ी इमोशनल भी नजर आईं.
Trending Photos
Hina Khan On BF Rocky Jaiswal Support: पिछले साल जून में, हिना खान ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि उन्हें स्टेज-थ्री ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है, जिसने सभी को चौंका दिया. पिछले कुछ महीनों में, वे अपनी कीमोथेरेपी की झलकियां भी फैंस के साथ शेयर कर रही हैं और लगातार अपने फैंस के साथ हेल्थ अपडेट शेयर कर रही हैं. साथ ही वो अपने काम पर भी पूरा ध्यान दे रही हैं. इन दिनों वो अपनी अपकमिंग सीरीज 'गृह लक्ष्मी' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं.
ये उनके कैंसर डायग्नोसिस के बाद पहली रिलीज है.इस सीरीज की रिलीज से पहले के रिलीज से पहले हिना ने एक न्यूज पोर्टल के साथ बातचीज में कहा, 'मैं ठीक हूं, बेहतर हो रही हूं. मैं ठीक हो रही हूं'. इस बीच उन्होंने उन सबको थैंक्यू कहा जो इस मुश्किल घड़ी में उनके सपोर्ट में खड़े हैं. उन्होंने कहा, 'मैं बहुत मजबूत इंसान हूं. मुझे इस पर खुद को थप्पड़ मारना पड़ेगा. मैं जिम्मेदार भी बहुत हूं. ये गुण मैंने जीवन के उतार-चढ़ाव में हमेशा दिखाया है, जब मेरे पिता का निधन हुआ था'.
हिना खान हुईं इमोशनल
उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन, इसके साथ ही मुझे लगता है कि आपके परिवार और करीबियों की बहुत बड़ी भूमिका रही है'. इस दौरान वो इमोशनल भी हुईं. उन्होंने बात करते हुए कहा, 'मुझे ताकत मिलती है उन लोगों से- मेरे साथी रॉकी, मेरी मां, मेरा भाई, मेरे कजन और रॉकी के परिवार से. मेरे चारों ओर बहुत प्यार है. अल्हमदुलिल्लाह, नजर ना लगे. वही प्यार मुझे बनाए रखता है. इसने मुझे यहां तक पहुंचने में बहुत मदद की है. मैं आपको नहीं बता सकती कि मेरे फैंस की शुभकामनाओं ने मेरे लिए कितनी जरूरी है'.
आखिरकार करण जौहर को मिल ही गया पार्टनर? जो सुनता है उनकी हर बात और भरता है सारे बिल
रॉकी के साथ बिताए खास पल
हाल ही में हिना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज भी शेयर की, जिनमें वो अपने परिवार और रॉकी के साथ वेकेशन एंजॉय करती नजर आईं. शेयर की गई फोटोज में हिना, रॉकी के कंधे पर सिर रखते हुए नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना ने कैप्शन में लिखा, 'सुख-दुख में...हम इसे पार कर लेंगे… हां, हम करेंगे… इंशाल्लाह'. वहीं, अगर उनके काम की बात की जाए तो वे जल्द ही 'गृह लक्ष्मी' वेब रिलीज में नजर आने वाली हैं, जिसको लेकर उनके फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.