Ayaz Khan पेरेंट्स बन गए हैं. अयाज खान ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी. एक्टर के इस पोस्ट के बाद उनका इंस्टाग्राम कमेंट सेक्शन बधाइयों से भर गया.
Trending Photos
Ayaz Khan Baby Girl: कई सारे टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके मशहूर एक्टर अयाज खान (Ayaz Khan) के घर किलकारियां गूंजी हैं. अयाज खान के घर नन्ही परी आई है. इस बात का जानकारी अयाज ने जैसे ही सोशल मीडिया पर दी तो फैंस और सेलेब्स एक्टर और उनकी वाइफ को बधाई देने लगे. खास बात है कि पेरेंट्स बनने की जानकारी देने के अलावा अयाज ने अपनी बच्ची के नाम का खुलासा भी पोस्ट में किया जो तेजी से वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं अयाज और जन्नत ने अपनी बेटी की पहली झलक भी फैंस को दिखाई.
बेटी का रखा प्यारा सा नाम
अयाज और जन्नत ने अपनी बेटी के प्यारे से नाम का खुलासा भी इंस्टाग्राम पोस्ट में किया. अयाज ने बेटी की पहली फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'दुआ' हमेशा पूरी होती है. 21 दिसंबर की सुबह हमारे घर प्यारी सी बेटी दुआ हुसैन खान का आगमन हुआ.'
फैंस दे रहे बधाई
अयाज ने जैसे ही बेबी के आने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी तो इंस्टाग्राम पर बधाइयों का सैलाब सा आ गया. आम हो या फिर खास हर कोई बेबी दुआ के पेरेंट्स को बधाई देने लगा. साथ ही नन्ही परी पर भी जमकर प्यार लुटाया. मशहूर टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने कमेंट किया- 'कितनी सुंदर बेबी है ये'...वहीं बिपाशा बसु ने लिखा- 'तुम तीनों को गॉड ब्लेस.' इसके अलावा दृष्टि धामी, रिद्धिमा पंडित और टेरेंस लुईस ने कमेंट में लिखा- 'बधाई हो.'
बेहद खुश हैं न्यूली डैड अयाज
पिता बनने के बाद न्यूली डैड अयाज खान खुशी से फूले नहीं समा रहे. अयाज ने बेटे की पिता बनने के बाद ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपने दिल का हाल बताया. अयाज ने कहा- 'मुझे तो इस बात का यकीन नहीं हो रहा है कि मैं पिता बन गया हूं. पहले तो मुझे ऐसा लगा कि मैंने अपने दोस्त के बेबी को गोद में लिया है. हमारी बेटी बहुत ही प्यारी है. जब भी आप किसी दूसरे के बच्चे को गोद में लेते हैं काफी डर लगता है. लेकिन जब आप अपने बेबी को गोद में लेते हैं तो नैचुरली आपमें आ जाता है. मैं अपने इमोशंस इस वक्त बयां नहीं कर पा रहा हूं. बेटी का नाम मैंने और जन्नत ने मिलकर सोचा है. जन्नत तो मेरी लाइफ में पहले से ही है तो दुआ से अच्छा नाम और कोई हो ही नहीं सकता था.'
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं