Sajid Khan Controversy: साजिद खान की बढ़ी मुश्किलें, एक्ट्रेस ने जान से मारने का लगाया आरोप; रातों रात देश छोड़ने पर हुईं थी मजबूर
Advertisement
trendingNow11389925

Sajid Khan Controversy: साजिद खान की बढ़ी मुश्किलें, एक्ट्रेस ने जान से मारने का लगाया आरोप; रातों रात देश छोड़ने पर हुईं थी मजबूर

Kanishka Soni On Sajid Khan: साजिद खान (Sajid Khan) इन दिनों 'बिग बॉस 16'  (Bigg Boss 16) में हैं और जब से वो बिग बॉस पहुंचे हैं, उनके खिलाफ खूब प्रदर्शन हो रहे हैं.

 

साजिद खान

Kanishka Soni Allegation On Sajid Khan: बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के घर में जब से साजिद खान की एंट्री हुई है, तभी से शो को लेकर खूब कॉन्ट्रोवर्सी हो रही है. साजिद खान का विरोध आए दिन कोई ना कोई करता नजर आ रहा है और हाल ही में एक एक्ट्रेस ने तो ऐसा खुलासा कर दिया कि आप भी हैरान रह जाएंगे. टीवी अदाकारा कनिष्का सोनी (Kanishka Soni) ने साजिद खान पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं. कनिष्का सोनी ने कुछ समय पहले ही खुद से शादी की है. अब कनिष्का सोनी ने दावा किया है कि साजिद खान (Sajid Khan) उनके साथ गंदी हरकत कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके कनिष्का सोनी ने इस बात का खुलासा किया है.

'टीशर्ट उतारने को कहा'

वीडियो में कनिष्का सोनी (Kanishka Soni) ने कहा, 'मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहती. कुछ समय पहले ही मैंने एक प्रोड्यूसर के बारे में बात की थी. इस प्रोड्यूसर ने मुझे अपने घर बुलाया था. घर पर उसने मुझे अपना पेट दिखाना के लिए कहा. ये घटना साल 2008 की है जब उसने मुझे अपनी फिल्म में काम देने का वादा किया था. उसने मुझे अपनी टीशर्ट उतारने के लिए कहा. अब मुझे पता चल रहा है कि ये आदमी बिग बॉस के घर में चला गया है. मेरे दोस्त और परिवार के लोग चाहते हैं कि मैं उसके बारे में खुलकर बात करूं.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kanishka Soni (@itskanishkasoni)

 

'मेरी ले सकता है जान'

आगे कनिष्का सोनी ने खुलासा करते हुए बताया, 'मैं सबको अपनी कहानी बताना चाहती हूं. वो काम देने के बदले मेरा फायदा उटाना चाहता था. मैं अपनी कहानी बताते हुए डर रही हूं. मैं जानती हूं कि वो एक बड़ा आदमी है. सच बाहर आने के बाद मुझे इंडिया आने में भी जर लगेगा. उसकी पहुंच बहुत ऊपर तक है. वो कुछ भी कर सकता है. वो मेरी जान भी ले सकता है. मुझे यकीन है कि एक दिन मुझे इंसाफ जरूर मिलेगा. मैं आपको बताना चाहती हूं कि मैं यहां पर साजिद खान के बारे में ही बात कर रही हूं.'

'हॉलीवुड में शुरू करूंगी करियर'

कनिष्का सोनी ने बताया, 'मैं सलमान खान से पूछना चाहती हूं कि क्या बिग बॉस के घर में जाने के लिए किसी का किरदार नहीं देखा जाता है. सलमान खान मेरे फेवरेट एक्टर हैं. उन्होंने साजिद खान को सपोर्ट किया है. मैं जो भी कह रही हूं वो सच है. ये खुलासा करने के बाद अब मैं कभी इंडिया वापस तो नहीं आने वाली. मैं कमजोर नहीं हूं लेकिन मैं डरी हुई हूं. मैं पावरफुल हूं. अब मैं हॉलीवुड में अपने करियर की एक नई शुरुआत करूंगी.' 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.

Trending news