'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' फेम डकोटा जॉनसन और सोनाली बेंद्रे पहुंचे सिद्धिविनायक मंदिर, कोल्ड प्ले के कॉन्सर्ट से पहले टेका माथा
Advertisement
trendingNow12607088

'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' फेम डकोटा जॉनसन और सोनाली बेंद्रे पहुंचे सिद्धिविनायक मंदिर, कोल्ड प्ले के कॉन्सर्ट से पहले टेका माथा

'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' फेम डकोटा जॉनसन अपने दोस्त और सिंगर क्रिस मार्टिन के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं. इस दौरान उनके साथ गायत्री जोशी और सोनाली बेंद्रे भी नजर आईं.

'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' फेम डकोटा जॉनसन और सोनाली बेंद्रे पहुंचे सिद्धिविनायक मंदिर, कोल्ड प्ले के कॉन्सर्ट से पहले टेका माथा

ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले के नवी मुंबई में पहले संगीत कार्यक्रम से पहले इसके फेमस सिंगर क्रिस मार्टिन और उनकी दोस्त हॉलीवुड स्टार डकोटा जॉनसन ने प्रसिद्ध बाबुलनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इतना ही नहीं, बाबा सिद्धिविनायक मंदिर में भी माथा टेका. सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें मार्टिन और जॉनसन शुक्रवार को भगवान शिव के प्रसिद्ध मंदिर में दर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

एक वीडियो में जॉनसन (35) मंदिर में नंदी की मूर्ति के कान में फुसफुसाते हुए दिखाई दे रही हैं। मार्टिन (47) ने नीला कुर्ता पहना हुआ था, जबकि जॉनसन ने प्रिंटेड सूट पहना हुआ था और अपने सिर को दुपट्टे से ढका हुआ था. दोनों को ऐसे वक्त साथ देखा गया है जब कुछ समय पहले जोड़े के रिश्ते टूटने की अफवाह फैली थी. 

कुछ फोटोज वीडियो में डकोटा जॉनसन के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे और गायत्री जोशी भी नजर आई हैं. सभी ने गले में मंदिर की चुनरी डाली हुई है. पेप्स को देख सभी सितारों ने पोज दिए.

मार्टिन और जॉनसन 2017 से प्रेम संबंध में हैं. ‘‘द सोशल नेटवर्क’’, ‘‘सस्पिरिया’’ और ‘‘द लॉस्ट डॉटर’’ जैसी फिल्मों की अभिनेत्री जॉनसन भारत में कोल्डप्ले के ‘म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर’ के लिए मार्टिन के साथ हैं. 

शनिवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में बैंड की पहली प्रस्तुति होगी. कोल्डप्ले 19 और 21 जनवरी को मुंबई में दो और कार्यक्रम करेगा. चौथा कार्यक्रम 25 जनवरी को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होगा. ब्रिटिश बैंड ने इससे पहले 2016 में मुंबई में ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल में भारत में प्रस्तुति दी थी.

एजेंसी: इनपुट

Trending news