मशहूर डायरेक्टर सुभाष घई की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में करवाया भर्ती: रिपोर्ट
Advertisement
trendingNow12548659

मशहूर डायरेक्टर सुभाष घई की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में करवाया भर्ती: रिपोर्ट

जंग, खलनायक, परदेस से लेकर सौदागर जैसी फिल्में बनाने वाले सुभाष घई के अस्पताल में एडमिनट होने की खबरें सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत शनिवार को बिगड़ गई थी.

मशहूर डायरेक्टर सुभाष घई की तबयीत बिगड़ी, अस्पताल में करवाया भर्ती: रिपोर्ट

परदेस से लेकर खलनायक जैसी फिल्में बनाने वाले बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर सुभाष घई के अस्पताल में भर्ती होने की खबरें सामने आ रही हैं. रिपोर्ट्स का दावा है कि सुभाष घई की शनिवार को तबीयत खराब हो गई. इस चलते उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जैसी ही डायरेक्टर की तबीयत बिगड़ने की खबरें आईं सोशल मीडिया पर उनके तमाम फैंस भी चिंता में आ गए हैं. हालांकि अभी डायरेक्टर और अस्पताल की ओर से इस प्रकार की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

IANS के मुताबिक, फिल्ममेकर सुभाष घई को लीलवती हॉस्पिटल भी एडमिट करवाया गया. उन्हें सांस लेने में तकलीफ, कमजोरी और सिर घूमने जैसी कई तकलीफ हो रही थी. फिलहाल एक्टर डॉक्टर जलील पारकर की निगरानी हैं.

fallback

अभी 79 साल के सुभाष घई व उनके परिवार की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. न ही उनके हेल्थ अपडेट के बारे में पता चल पाया है. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि घबराने की कोई बात नहीं है. डायरेक्टर को रूटीन चेकअप के चलते भर्ती करवाया गया है.

Subhash Ghai का जन्म महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ. उन्होंने हिंदी सिनेमा में खलनायक, राम लखन, परदेस और सदाबहार जैसी फिल्में बनाई. आज भी उनकी फिल्मों का क्रेज देखा जा सकता है. 24 जनवरी 1945 को जन्मे सुभाष घई साल 2006 में इकबाल फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुके हैं.

करियर की बात करें तो सुभाष घई ने अपने करियर में 16 फिल्में बनाई और 13 बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई. उन्होंने दिलीप कुमार, अनिल कपूर, संजय दत्त, रीना रॉय, जैकी श्रॉफ से लेकर महिमा चौधरी और शाहरुख खान संग अपनी फिल्में बनाईं.

हाल में ही ऐतराज फिल्म की 20वीं सालगिरह पर उन्होंने ऐतराज 2 बनाने का भी ऐलान किया था. उन्होंने बताया था कि उनकी प्रोडक्शन कंपनी मुक्ता आर्ट्स इसका सीक्वल बनाने के लिए तैयार है. उन्होंने बताया था कि 3 साल की मेहनत के बाद उन्हें एक अच्छी स्क्रिप्ट भी मिल गई है.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news