Imlie Mother Meethi Photoshoot: पॉपुलर शो 'इमली' (Imlie) में किरण खोजे (Kiran Khoje) ने सुंबुल तौकीर खान यानी इमली की मां मीठी का रोल निभाकर लोगों का दिल जीत लिया है. शो में भले ही किरण साड़ी पहने हुए सीधी-सादी लुक में नजर आती हैं, लेकिन रियल लाइफ में वह बेहद ग्लैमरस हैं. यहां पर देखिए उनकी लेटेस्ट तस्वीरें...
इमली की मां मीठी यानी किरण खोजे (Kiran Khoje) ने लेटेस्ट फोटोशूट करवाया है, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर छा गई हैं. उन्होंने फैंस को अपनी नई तस्वीरों की झलक दिखाई है जिसमें वह बेहद ग्लैमरस लग रही हैं.
तस्वीरों में किरण खोजे (Kiran Khoje) व्हाइट कलर की डीपनेस ड्रेस में नजर आ रही हैं. उन्होंने कैमरे के सामने अपने हुस्न का जमकर जलवा बिखेरा है. उनके लुक पर फैंस फिदा हो गए हैं.
किरण खोजे (Kiran Khoje) की इन फोटोज को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है. हर किसी की नजर उनके लुक पर टिक गई है. 'इमली' शो में हमेशा सीधी-सादी दिखने वालीं किरण का ये अंदाज देखकर फैंस के होश उड़ गए हैं.
किरण खोजे (Kiran Khoje) ने अपनी इन फोटोज को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसकी फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं. कमेंट सेक्शन में किसी ने उन्हें गॉर्जस कहा है तो किसी ने ब्यूटीफुल. इसके अलावा यूजर्स ने जमकर फायर इमोजी शेयर की है.
इससे पहले किरण खोजे (Kiran Khoje) ने सिर्फ बाथरोब पहनकर फोटोशूट करवाया था जिसके खूब चर्चे हुए. उन्होंने कैमरे के सामने अपनी कातिल अदाएं दिखाकर फैंस को मदहोश कर दिया था. फोटोज में वह बेहद हॉट नजर आईं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़