Advertisement
trendingPhotos2603693
photoDetails1hindi

22 पत्नियां, 45 बेटे समेत 100 संतानें...कौन था वो किंग जिसने दुनिया को दिया सबसे अमीर देश?

Founder of Saudi Arabia: सऊदी अरब के राजाओं और उनकी अय्याशी, आलीशान जिंदगी के किस्‍से खूब पढ़े-सुने जाते हैं. सऊदी के कुछ राजाओं ने कई शादियों कीं और ढेर सारे बच्‍चे पैदा किए. लेकिन इसमें सबसे ज्‍यादा बच्‍चे सऊदी अरब के फाउंडर किंग के थे.

1/7

King of Saudi Arabia Wife: सऊदी अरब की स्‍थापना अब्दुलअजीज बिन सऊद ने की थी. अब्दुलअजीज बिन सऊद ने ही नादजद और हिजाज प्रांतों को एक करके सऊदी अरब राज्य की स्थापना की थी. उन्‍हे इब्‍न सऊद या सऊदी अरब का फाउंडर कहा जाता है. साल 1932 में सऊदी अरब की स्‍थापना की थी और वे सऊदी अरब के पहले राजा थे, उन्‍होंने 1953 तक शासन किया.

सऊदी में खोजा पेट्रोलियम

2/7
सऊदी में खोजा पेट्रोलियम

राजा के रूप में अब्दुलअजीज ने ही 1938 में सऊदी अरब में पेट्रोलियम की खोज की थी. साथ द्वितीय विश्व युद्ध के बाद बड़े पैमाने पर तेल उत्पादन की शुरुआत की थी. इसके बाद धीरे-धीरे दुनिया में सऊदी अरब का दबदबा बढ़ता गया.

ढेर सारी शादियां और 100 बच्चे

3/7
ढेर सारी शादियां और 100 बच्चे

इब्न सऊद की जब पहली बार शादी हुई तब वह बहुत छोटे थे और उनकी पहली पत्‍नी की कुछ ही दिन में मौत हो गई थी. इसके बाद उन्‍होंने 18 साल की उम्र में दूसरी शादी की. जिससे उनका पहला बेटा पैदा हुआ. इसके बाद वे एक के बाद शादियां करते गए और उनका कुनबा बढ़ता गया. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सऊदी के पहले किंग के 100 बच्‍चे थे.

22 पत्नियां, 45 बेटे

4/7
22 पत्नियां, 45 बेटे

Reuters की रिपोर्ट के अनुसार इब्‍न सऊद के 45 बेटे थे, जिनमें से 36 बचे हैं. साथ ही उनकी कई बेटियां भी हैं. वहीं न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार उनकी 22 पत्नियां थीं.

7 बेटे सबसे प्‍यारे

5/7
7 बेटे सबसे प्‍यारे

45 बेटों में 7 बेटे इब्न सऊद के आंखों के तारे थे, क्योंकि ये उनकी सबसे प्रिय रानी हुसा सुदायरी से हुए थे. इन सातों बेटों को सऊदी अरब में सुदायरी सेवन कहा जाता है.

1953 में मौत

6/7
1953 में मौत

इब्न सऊद की मौत 1953 में हुई थी. इसके बाद कई बार सऊदी के राजा बदले. उनके भाई फैसल राजा बने, जिनकी गोली मारकर हत्‍या कर दी गई. फिर कुछ दिन बाद सऊदी अरब की गद्दी मिली खालिद को. लेकिन उनकी भी जल्‍द ही मौत हो गई.

फिर सुदायरी सेवन में से चुने गए राजा

7/7
फिर सुदायरी सेवन में से चुने गए राजा

इसके बाद सऊदी अरब के अगले राजा सुदायरी सेवन में से चुने गए. सुदायरी सेवन में सबसे बड़े फहद सऊदी अरब के राजा बने. कहा जाता है कि उनकी भी 12 पत्नियां थीं. फिलहाल फहद के छोटे भाई सलमान वर्तमान में सऊदी अरब के राजा हैं. साथ ही सऊदी अरब अपनी बेशुमार दौलत, वर्ल्‍ड क्‍लास इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर समेत ढेरों अनोखे रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया का सबसे अमीर देश है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़