'कर्ज' में सिमी गरेवाल को मनाते वक्त हो गई थी सुभाष घई की हवा टाइट, इस शर्त पर किया था एक्ट्रेस ने 'हां'
Advertisement

'कर्ज' में सिमी गरेवाल को मनाते वक्त हो गई थी सुभाष घई की हवा टाइट, इस शर्त पर किया था एक्ट्रेस ने 'हां'

Subhash Ghai on Simi Garewal: फिल्म निर्माता सुभाष घई ने हाल ही में इंटरव्यू के दौरान फिल्म 'कर्ज' से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया. उन्होंने बताया कि इस फिल्म के लिए सिमी गरेवाल को मनाना बिल्कुल भी आसान नहीं था. 

'कर्ज' में सिमी गरेवाल को मनाते वक्त हो गई थी सुभाष घई की हवा टाइट, इस शर्त पर किया था एक्ट्रेस ने 'हां'

Subhash Ghai on Simi Garewal: लगभग 3 घंटे की फिल्म बनाने के लिए बहुत मेहनत की जरूरत होती है. कहानी से लेकर कास्टिंग तक, हर एक छोटी-बड़ी बात का ध्यान रखा जाता है. यही कारण है कि फिल्म रिलीज के बाद उससे जुड़ी दिलचस्प बैक स्टोरी सुनने को भी मिलती है. हाल ही में फिल्म निर्माता सुभाष घई ने एएनआई को इंटरव्यू दिया. इसी बातचीत के दौरान उन्होंने फिल्म कर्ज से जुड़ा एक अनसुनी किस्सा साझा किया. 

सिमी गरेवाल को मनाना नहीं था आसान..

बातचीत के दौरान सुभाष घई ने ढेर सारे किस्से साझा किए. कर्ज फिल्म की बात करते हुए वो कहते हैं, "सिमी को साइन करने में मुझे सबसे ज्यादा दिक्कत हुई थी क्योंकि उन्होंने रोल निभाने से मना कर दिया था." इसके बाद सुभाष घई ने बताया कि एक्ट्रेस ने किरदार को निभाने से मना करते हुए कहा, "सुभाष यह कहानी अच्छी है लेकिन मैं यह किरदार नहीं निभा सकती. इसमें मुझे एक खलनायक की तरह दिखाया जाएगा." 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SG (@subhashghai1)

सुभाष घई ने लगाया था पूरा जोर 

सिमी गरेवाल के मना करने के बाद भी उन्होंने शांत होने का फैसला नहीं लिया. फिल्म निमार्ता ने एक्ट्रेस के साथ उनके घर पर कई दिनों तक डिनर किया. अलग-अलग तरीके अपनाए. इसके बाद सिमी ने एक शर्त रख फिल्म के लिए हां कहा था.

इस शर्त पर किया था हां 

एक्ट्रेस ने फिल्म में काम करने से पहले एक शर्त रखी. सुभाष कहते हैं, "मैंने उसे समझाया कि मैं गरिमा बनाए रखूंगा और कहा कि चिंता नहीं करनी चाहिए. मैंने इस किरदार को अलग तरह से देखा है और आप इस किरदार में फिट बैठती हैं." 1980 में रिलीज हुई इस फिल्म को कमाल को रिस्पांस मिला था. सुभाष बताते हैं कि आश्चर्य है कि 1980 में रिलीज हुई फिल्म हुई फिल्म को याद कर लोग आज भी मुझे 'कर्ज वाले अंकल' कहते हैं.

 

Trending news