'बारोज' के ट्रेलर लॉन्च में पहुंचे अक्षय कुमार, सुपरस्टार मोहनलाल हुए गदगद; VIDEO
Advertisement
trendingNow12554281

'बारोज' के ट्रेलर लॉन्च में पहुंचे अक्षय कुमार, सुपरस्टार मोहनलाल हुए गदगद; VIDEO

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की निर्देशक के तौर पर पहली फिल्म 'बारोज' का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. इस बीच मोहनलाल के साथ अक्षय कुमार की मुलाकात हुई. चलिए दिखाते हैं.

अक्षय कुमार, सुपरस्टार मोहनलाल

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की निर्देशक के तौर पर पहली फिल्म 'बारोज' का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. मुंबई में आयोजित लॉन्च इवेंट में बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' फेम अक्षय कुमार भी शामिल हुए. मोहनलाल ने अक्षय को गले लगाकर उनका स्वागत किया.

मोहनलाल और अक्षय कुमार ने इवेंट के बाद एक साथ कैमरे के लिए पोज दिए. इवेंट में पहुंचे बॉलीवुड स्टार सफेद शर्ट और खाकी पैंट के साथ सनग्लासेज लगा रखे थे, जिसमें वह काफी जंच रहे थे. मोहनलाल सफेद शर्ट और डार्क नीले रंग की पैंट के साथ ब्लेजर में हैंडसम लग रहे थे.

बारोजकी की रिलीज डेट और कास्ट
'बारोज' 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में माया, सीजर लोरेंटे रैटन, कल्लिरोई, तुहिन मेनन और गुरु सोमसुंदरम समेत अन्य कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म 'बारोज' का निर्माण मार्च 2021 में शुरू हुआ था. फिल्म की शूटिंग बैंकॉक, कोच्चि, गोवा और चेन्नई के साथ ही देश के अन्य स्थानों पर शूट की गई है.

अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता 'भूल भुलैया' के बाद एक बार फिर से दर्शकों को हॉरर-कॉमेडी 'भूत बंगला' के साथ भरपूर मनोरंजन देने को तैयार हैं. ये फिल्म 2 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी.

फिल्म में कौन कौन
फिल्म में अक्षय के साथ अभिनेता परेश रावल और राजपाल यादव समेत अन्य सितारे अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे. कास्टिंग प्रक्रिया अब भी जारी है, जिसमें तीन अभिनेत्रियों का चयन होना है.

अभिनेता ने 9 सितंबर को अपने एक्स पर फिल्म का मोशन पोस्टर साझा किया था. पोस्टर में अक्षय कुमार एक कटोरा लिए नजर आए, जिसमें दूध भरा हुआ है और उनके कंधे पर एक काली बिल्ली खड़ी है. अक्षय ने प्रियदर्शन के साथ कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. इन फिल्मों की लिस्ट में 'हेरा फेरी', 'दे दना दन', 'भूल भुलैया', 'गरम मसाला' और 'खट्टा मीठा' शामिल है.

एजेंसी: इनपुट

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news