GK Quiz Hindi: भारत में होने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए जीके का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है. यहां हम आपके लिए एक जीके क्विज लेकर आए हैं.
Trending Photos
GK Trending Quiz: जनरल नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े कई सवाल यूपीएससी, एसएससी, बैंकिग, रेलवे जैसी सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. हम आपके लिए इनसे जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर एक बार फिर हाजिर है.
इनमें से कुछ सवाल ऐसे भी होंगे में जो शायद आपने पहले कभी ना पढ़े या सुने होंगे, लेकिन कुछ के जवाब आप बहुत अच्छी तरह से जानते भी होंगे. आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उनका जवाब देने की कोशिश जरूर करें, ताकि आपका जीके और भी स्ट्रॉन्ग हो सके.
सवाल: हाल ही में 'X' (पूर्व में ट्वीटर) ने क्या नया फीचर लॉन्च किया है?
जवाब: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पूर्व में ट्वीटर) ने ऑडियो और वीडियो कॉलिंग वाला फीचर लॉन्च किया है.
सवाल: मानव शरीर का वो कौन सा अंग है, जो हमेशा बढ़ता रहता है?
जवाब: मानव शरीर को ये दोनों अंग हैं कान, उम्र के साथ कान और नाक का आकार बदलता रहता है.
सवाल: हमारे शरीर का सबसे संवेदनशील अंग कौन सा है?
जवाब: मानव शरीर का सबसे संवेदनशील अंग हमारी त्वचा होती है.
सवाल: गिद्दा किस राज्य का मशहूर लोक नृत्य है?
जवाब: गिद्दा पंजाब का लोक नृत्य है.
सवाल: 1024 किलोबाइट किसके बराबर है?
जवाब: 1024 किलोबाइट एक मेगाबाइट (एमबी) के बराबर होता है.
सवाल: मौर्य साम्राज्य के संस्थापक कौन थे?
जवाब: मौर्य साम्राज्य की स्थापना सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य और उनके मंत्री चाणक्य ने की थी. मौर्य साम्राज्य पूर्व में मगध में गंगा नदी के मैदानों (आज का बिहार और बंगाल) से शुरू हुआ, जिसकी राजधानी पाटलिपुत्र (पटना) हुआ करती थी.
सवाल: भारत का सबसे ऊंचा बांध है?
जवाब: टेहरी बांध जो उत्तराखंड में स्थित है, यह भारत का सबसे ऊंचा बांध है. टिहरी बांध एशिया में दूसरा सबसे ऊंचा और दुनिया में सबसे अधिक ऊंचाई वाले बांधों की लिस्ट में 8वें स्थान पर आता है.