Kanpur Loot: लड़की के खर्चे उठाने और उसके शौक पूरे करने के लिए एक स्टूडेंट कैसे लुटेरा बन गया? जानिए इस रिपोर्ट में.
Trending Photos
Kanpur SBI Ban Loot Case: 21 साल का एक लड़का जिसे पढ़-लिखकर मां-बाप के अरमान पूरे करने थे. जिसे अपनी फैमिली को मुसीबतों से निकालना था. लेकिन ये करने के बजाय उसने जेल जाने का रास्ता चुना. वो भी इश्क-मोहब्बत के नाम पर. प्यार को पाने और अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए उसने बैंक लूटने की ठानी और और हथियार लेकर एक बैंक पर धावा बोल दिया.
गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने का भूत सवार हुआ तो एक स्टूडेंट इतना खूंखार बन गया ये किसी ने सोचा भी नहीं था. वो जब लूटेरा बनकर ताबड़तोड़ वार करने लगा तो लोगों की घिग्घी बंध गईं.
लव के चक्कर बना लुटेरा
एक स्टूडेंट प्रेम रोग में बीमार होकर लुटेरा बन गया. वो लाखों करोड़ों रुपए लूटकर माशूका के शौक पूरे करना चाहना था. इसलिए धारदार हथियार और बंदूक के दम पर बैंक में धावा बोला और खूनखराबा मचा दिया.
गार्ड-कैशियर घायल
लूट कांड कानपुर में हुआ. दिन में बैंक में शांति से काम चल रहा था. अचानक एक हमलावर घुसा और सुरक्षा गार्ड पर हमला कर देता है. CCTV में कैद हमलावर सफेद रंग की हूडी पहनकर अंदर घुसता है. फिर सीधे जाकर गार्ड पर अटैक करता है. हाथापाई में सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक जमीन पर गिर जाती है.
उत्तर प्रदेश: कानपुर के घाटमपुर के पतारा में SBI बैंक में लूट करने पहुंचे युवक और बैंक कर्मियों के बीच हुई हाथापाई का CCTV फुटेज सामने आया हैं। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में लुटेरा पीठ में बैग टांगकर बैंक में घुसा था। बैंक कर्मचारियों ने उसे दबोच लिया और उसकी पिटाई की, जिससे लूट की… pic.twitter.com/TFyQ8F3XI8
— IANS Hindi (@IANSKhabar) January 18, 2025
गार्ड पर हमला होते देख बैंक में मौजूद मैनेजर और कैशियर दौड़कर आते हैं. और हमलावर को पकड़ने की कोशिश करते हैं. तीनों लोग मिलकर आरोपी को पकड़कर मारने लगते हैं. काफी देर तक ये मारपीट चलती रहती है. इतने में वहां मौजूद एक महिला कर्मचारी बैंक का हूटर बजा देती हैं और पुलिस को फोन करती है. लेकिन आरोपी से तीनों लोगों की जंग चलती रहती है. आऱोपी लूट के इरादे से बैंक में घुसा था. इसके लिए वो पहले से तैयार था.
हमलावर से क्या मिला ?
1 कट्टा
1 चाकू
2 सर्जिकल ब्लेड
वो ये हथियार लेकर बैंक लूटने आया था. जिनसे उसने बैंक मैनेजर, कैशियर और गार्ड को लहूलुहान कर दिया. लेकिन इस खूंखार आरोपी के आगे तीनों ने हार नहीं मानी. 4 मिनट 20 सेकेंड की इस क्लिप में तीन लोग एक हथियारबंद हमलावर को काबू करने में जुटे हैं. कैशियर ने तो हमलावर पर गार्ड की बंदूक तान दी. फिर उसके बट से एक के बाद एक करीब 8 बार उसे मारकर अधमरा करने की कोशिश की.
इतने में वहां हूटर सुनकर कई लोग आ गए. जिन्होंने आरोपी को दबोचकर रस्सी से बांध दिया. हालांकि तब तक हमलावर कई लोगों को घायल कर चुका था. हमलावर खुद भी जख्मी हो गया और वारदात के बाद बैंक की फर्श पर पड़ा रहा.
सुबह साढ़े 10 बजे शुरू हुआ खूनखराबा करीब आधे घंटे तक चला फिर पुलिस पहुंची और आरोपी को दबोच कर घायलों को अस्पताल ले गई. पूरा मामला घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा कस्बे की SBI ब्रांच का है. जहां हिम्मतवालों ने बैंक को लुटने से बचा लिया. लेकिन आरोपी का क्या मंसूबा था.
हमलावर का कबूलनामा!
आरोपी ने बताया कि मेरी गर्लफ्रेंड अक्सर सामान और रुपए की डिमांड करती है. उसके शौक को पूरा करने के लिए मैंने बैंक लूट की साजिश रची.
मोहब्बत के नाम पर अपराध की राह पर निकले आरोपी का नाम लवी है. जिसकी उम्र सिर्फ 21 साल है. मगर अपनी गर्लफ्रेंड के लिए ये लड़का खूंखार हमलावर बन गया. सिर्फ अपनी माशूका को खुश करने के लिए किसी की भी जान लेने और अपनी जान देने पर आमादा था. मगर उसकी साजिश का आखिरी अंजाम सजा है, जो उसे मिलकर रहेगी.