कारोबारी के घर से चुराए 7 लाख के बाल, 2 लाख 13 हजार कैश भी ले गए, मुखबिरी या कुछ और?
Advertisement
trendingNow12610103

कारोबारी के घर से चुराए 7 लाख के बाल, 2 लाख 13 हजार कैश भी ले गए, मुखबिरी या कुछ और?

 Crime news: चोरी हुए बालों की कीमत 7 लाख रुपए बताई जा रही है. इसके अलावा, चोरों ने एक बैग में रखे 2 लाख 13 हजार रुपये नकद भी चुरा लिए. 

कारोबारी के घर से चुराए 7 लाख के बाल, 2 लाख 13 हजार कैश भी ले गए, मुखबिरी या कुछ और?

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद में चोरी की अनोखी घटना सामने आई. जहां चोरों ने एक कारोबारी के घर से कैश तो चोरी किया ही. साथ ही महिलाओं के बालों से भरा बोरा भी उठाकर ले गये. चोरी की ये पूरी वारदात पड़ोस में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गयी. जिसमें पहले दो चोर आगे आगे जाते हैं. जबकि बाकी दो चोर कुछ देर बाद बालों से भरा बोरा चुराकर घर से निकलते हैं.

चोरों ने चुराए बाल

कारोबारी रंजीत मंडल के मुताबिक चोरी की घटना के वक्त वो घर में ही सो रहे थे. लेकिन बिल्कुल सुबह के वक्त हुई चोरी की वजह से वो लोग जान नहीं पाए कि अचानक आए चोरों ने इतना बड़ा नुकसान कर दिया. 

बालों का अर्थशास्त्र

दरअसल, रंजीत मंडल पुराने बाल खरीदने और बेचने का काम करते हैं. चोरी हुए बालों की कीमत 7 लाख रुपए बताई जा रही है. इसके अलावा, चोरों ने एक बैग में रखे 2 लाख 13 हजार रुपये नकद भी चुरा लिए. मंडल ने बताया कि रात 2:55 से लेकर तीन बजे टाइम रहा होगा. उसी समय में हमारे घर से चोरी हो गई बाल और बाल के अंदर पैसा छिपाकर रखा था. लेडीज के कंघी से जो बाल झड़ता है वही बाल बेचते हैं.

रंजीत मंडल जो बालों को बेचने का कारोबार करते हैं. उसका इस्तेमाल विग और हेयर एक्सटेंशन जैसे उत्पादों में किया जाता है. दरअसल इन बालों की भारतीय बाज़ार के साथ साथ विदेशों में भी बड़ी डिमांड हैं. फिलहाल पीड़ित रंजीत मंडल ने पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज करा दी है.

TAGS

Trending news