₹1.3 करोड़ नहीं दिए तो... घर आया पार्सल खोला तो भीतर से निकली डेड बॉडी, सदमे में है आंध्र की महिला
Advertisement
trendingNow12567068

₹1.3 करोड़ नहीं दिए तो... घर आया पार्सल खोला तो भीतर से निकली डेड बॉडी, सदमे में है आंध्र की महिला

Crime News in Hindi: आंध्र प्रदेश की एक महिला ने घर आए पार्सल को खोला तो उसके होश उड़ गए. भीतर एक लाश थी जिसका चेहरा विकृत कर दिया गया था. साथ में एक चिट्ठी भी, जिसमें 1.3 करोड़ रुपये की मांग की गई है.

₹1.3 करोड़ नहीं दिए तो... घर आया पार्सल खोला तो भीतर से निकली डेड बॉडी, सदमे में है आंध्र की महिला

Crime News: आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में एक महिला उस समय सदमे में आ गई जब उसे एक पार्सल मिला जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति का शव था. साथ में एक पत्र था जिसमें 1.3 करोड़ रुपये की मांग भी की गई थी. यह भयावह घटना पश्चिमी गोदावरी जिले के उंडी मंडल के येंदागांडी गांव की है. जिला पुलिस अधीक्षक अदनान नईम आसमी ने बताया कि गुरुवार रात को परिवार को बक्से के साथ एक पत्र दिया गया, जिसमें उनसे 1.3 करोड़ रुपये की मांग की गई है. परिवार में चार सदस्य हैं. यह बक्सा एक परिवार के निर्माणाधीन घर पर पहुंचाया गया.

बिजली के उपकरण बोलकर दे गया लाश

नागा तुलसी नाम की महिला ने घर बनाने के लिए वित्तीय मदद के लिए क्षत्रिय सेवा समिति को आवेदन दिया था. समिति ने महिला को टाइलें भेजी थीं. महिला ने निर्माण में मदद के लिए क्षत्रिय सेवा समिति से फिर से गुहार लगाई. समिति ने कथित तौर पर बिजली के उपकरण मुहैया कराने का वादा किया था. आवेदक को व्हाट्सएप पर एक संदेश मिला था कि उसे लाइट, पंखे और स्विच जैसी चीजें मुहैया कराई जाएंगी. गुरुवार रात एक व्यक्ति ने महिला के घर के दरवाजे पर एक बॉक्स दिया और उसे यह बताकर चला गया कि उसमें बिजली के उपकरण हैं. बाद में तुलसी ने पार्सल खोला और उसमें एक व्यक्ति का शव देखकर चौंक गई. इस पूरी घटना से उसका परिवार भी घबरा गया.

यह भी पढ़ें: हनीमून पर कश्‍मीर नहीं मक्का-मदीना जाओ, सलाह नहीं मानने पर ससुर ने किया एसिड अटैक

1.3 करोड़ नहीं दिए तो...

पूरे मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जिला पुलिस अधीक्षक अदनान नईम असमी ने भी गांव का दौरा किया और मामले की जांच की. पार्सल में एक पत्र भी मिला है, जिसमें 1.30 करोड़ रुपये की मांग की गई है और मांग पूरी न करने पर परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है.

Explainer: नौ दिनों में 100 से धमकियां, अब तक क्यों खाली हैं दिल्ली पुलिस के हाथ?

पुलिस पार्सल पहुंचाने वाले व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश कर रही है. पुलिस के अनुसार, यह करीब 45 साल के पुरुष का शव है. पुलिस का मानना ​​है कि व्यक्ति की मौत 4-5 दिन पहले हुई होगी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्‍या यह मामला हत्‍या का है. (एजेंसी इनपुट)

तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!

Trending news