Bollywood Comedy Film: थाईलैंड सेक्स टूरिज्म के लिए दुनिया भर में विख्यात है. तमाम देशों से करोड़ों लोग वहां सैर-सपाटे के लिए जाते हैं. ऐसे टूरिज्म पर पिछले साल फिल्म आई थी, थाई मसाज. यह फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है. इंतजार बस, खत्म हुआ ही समझिए. आगे जानिए प्लेटफॉर्म और तारीख.
Trending Photos
Gajraj Rao Film: बीते नवंबर में थियेटरों में रिलीज हुई फिल्म थाई मसाज अब ओटीटी पर आने के लिए तैयार है. फिल्म के ओटीटी स्ट्रीमिंग अधिकार नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं. थाई मसाज 70 साल के ऐसे आदमी आत्माराम की कहानी है, जो काफी पहले पत्नी के गुजर जाने के बाद अब जीवन में एक बार अपनी सेक्स लाइफ में संतुष्ट होना चाहता है. हालांकि वह इलेक्टाइल डिसफंक्शन का शिकार है. घरवालों से आत्माराम थाईलैंड जाने की बात छुपा कर रखता है और मोहल्ले के लड़के इसमें उसकी मदद करते हैं. वह आत्माराम को थाईलैंड भेजते हैं और आगे की कहानी उसके वहां जाने, वहां से लौट कर आने तथा इस यात्रा में हासिल किए जिंदगी के सबक को बयान करती है. यह कॉमेडी फिल्म हालांकि थियेटरों में नहीं चल सकी थी, मगर इसके ट्रेलर ने लोगों में दिलचस्पी जगाई थी. फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर सात जनवरी को स्ट्रीम होने के लिए तैयार है.
जिंदगी का रोचक सफर
थाई मसाज में बधाई हो वाले गजराज राव लीड रोल में हैं. इस फिल्म में वह मध्य प्रदेश के उज्जैन में रहने वाले ऐसे पारंपरिक व्यक्ति बने हैं, जिसकी उम्र 70 साल हो चुकी है, मगर वह परिवारवालों से झूठ बोल कर थाईलैंड जाता है. थाईलैंड की ख्याति पूरी दुनिया में सेक्स टूरिज्म के लिए है. आत्माराम जब लौट कर आता है तो परिवारवालों को उसके थाईलैंड जाने का सच पता चल जाता है. हंगामा मचता है, मगर आत्माराम तब सबको समझाता है कि बैंकॉक का सफर उसकी जिंदगी में किसी ‘तीर्थ यात्रा’ की तरह रहा. वह थाईलैंड में मिले जिंदगी के सबसे बड़े सबक को हर किसी के साथ शेयर करता है.
बोरिंग जिंदगी में रंग
फिल्म का लेखक-निर्देशन मंगेश हदावले ने किया है, जो नेशनल अवार्ड विजेता फिल्म मेकर हैं. फिल्म में गजराव के साथ मिर्जापुर वाले दिव्येंदु शर्मा, राजपाल यादव और सनी हिंदुजा भी अहम भूमिकाओं में हैं. मंगेश इससे पहले मराठी में टिंग्या, देख इंडियन सर्कस और बॉलीवुड की मलाल समेत कई फिल्में बना चुके हैं. हालांकि बहुत से लोगों को यह फिल्म 2014 में आई द शौकीन्स की तरह लगी थी, जिसमें तीन बूढ़े व्यक्ति अपनी बोरिंग जिंदगी में रंग भरने के इरादे से थाईलैंड जाते हैं. यह रोल अनुपम खेर, अन्नू कपूर और पीयूष मिश्रा ने निभाए थे. फिल्म में अक्षय कुमार स्पेशल अपीयरेंस में नजर आए थे.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं