High Court Jobs: तेलंगाना हाईकोर्ट में नौकरियों की भरमार, नोट कर लें जरूरी तारीखें, आवेदन का तरीका भी जानें
Advertisement
trendingNow12589163

High Court Jobs: तेलंगाना हाईकोर्ट में नौकरियों की भरमार, नोट कर लें जरूरी तारीखें, आवेदन का तरीका भी जानें

Jobs In High Court: तेलंगाना हाईकोर्ट में बंपर वैकेंसी निकली है. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 1,000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएंगी. अगर आप इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं तो भर्ती से जुड़ी डिटेल्स नोट करके रख लें. 

High Court Jobs: तेलंगाना हाईकोर्ट में नौकरियों की भरमार, नोट कर लें जरूरी तारीखें, आवेदन का तरीका भी जानें

Telangana high court Recruitment 2025: तेलंगाना हाईकोर्ट में नौकरियों की भरमार है. अगर आप यहां नौकरी करने की ख्वाहिश कर रहे हैं, तो आपके लिए यह एक बेहतरीन मौका हो सकता है. तेलंगाना हाईकोर्ट ने कोर्ट मास्टर, कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर, टाइपिस्ट, जूनियर असिस्टेंट समेत कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है. इस भर्ती से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स आप यहां देख सकते हैं...

आवेदन की लास्ट डेट
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 8 जनवरी 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2025 तय की गई है. 

इन पदों पर निकली वैकेंसी
इस वैकेंसी के जरिए तेलंगाना हाईकोर्ट में कुल 1,673 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
कंप्यूटर ऑपरेटर - 11 पद
कोर्ट मास्टर - 12 पद
टाइपिस्ट - 12 पद
कोपिस्ट - 16 पद
सिस्टम एनालिस्ट - 20 पद
एग्जामिनर - 24 पद
असिस्टेंट - 42 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड II - 45 पद
रिकॉर्ड असिस्टेंट - 52 पद
फील्ड असिस्टेंट - 66 पद
ऑफिस सबऑर्डिनेट - 75 पद
प्रॉसेस सर्वर - 130 पद
जूनियर असिस्टेंट - 340 पद
ऑफिस सबऑर्डिनेट - 479 पद

आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए अप्लाई करना वाले ओबीसी और बीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क अदा करना होगा. जबकि, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और एक्स सर्विसमैन कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 400 रुपये जमा करना होगा. 

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

आयु सीमा
इस वैकेंसी के लिए एप्लिकेंट्स की मिनिमम एज 18 और मैक्सिमम एज 34 साल तय की गई है. आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी.

ये रहा आवेदन करने का आसान तरीका
सबसे पहले तेलंगाना हाईकोर्ट की वेबसाइट tshc.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए नोटिस पर क्लिक करें.
अलग-अलग पदों के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
जरूरी डिटेल्स दर्ज करके अपना रजिस्ट्रेशन करें.
रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए करके अकाउंट में लॉगिन करें.
आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट कर दें. 
इसके बाद एक यूनिक नंबर जनरेट होगा.
आगे के लिए फॉर्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकाल लें.

एग्जाम पैटर्न
जानकारी के मुताबिक कुछ पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जो कंप्यूटर आधारित होगी. पेपर में कुल 90 सवाल पूछे जाएंगे, जिनमें से 50 सवाल जनरल नॉलेज और जनरल इंग्लिश के 40 सवाल होंगे. हर सवाल पर 1 अंक का होगा और पेपर हल करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा.

Trending news