TANCET Result 2023 Out: वेबसाइट डाउन, ये रहा चेक करने का डायरेक्ट लिंक
Advertisement
trendingNow11652061

TANCET Result 2023 Out: वेबसाइट डाउन, ये रहा चेक करने का डायरेक्ट लिंक

TANCET 2023 Result Declared: कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tancet.annauniv.edu पर जाएं. 

TANCET Result 2023 Out: वेबसाइट डाउन, ये रहा चेक करने का डायरेक्ट लिंक

TANCET 2023 Result declared at tancet.annauniv.edu: तमिलनाडु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, TANCET 2023 का रिजल्ट जारी हो गया है. वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने 25 मार्च को TANCET 2023 परीक्षा दी थी, वे अब अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. यह आधिकारिक वेबसाइट tancet.annauniv.edu पर जारी कर दिया गया है. उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और जन्म तिथि के साथ अपना रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए तैयार रहना चाहिए.

TANCET 2023 स्कोरकार्ड 20 अप्रैल को जारी किया जाएगा और उम्मीदवार इसे 20 मई तक डाउनलोड कर सकेंगे. इस साल 24 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने MBA, MCA परीक्षा देने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया. रिजल्ट डाउनलोड करने के स्टेप्स और डायरेक्ट लिंक यहां देखे जा सकते हैं.

TANCET 2023: Steps to download result

  • कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tancet.annauniv.edu पर जाएं. 

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको रिजल्ट का टैब मिलेगा उसपर क्लिक करें.

  • फिर TANCET 2023 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें और रोल नंबर और जन्म तिथि डालें.

  • अब मांगी गई डिटेल्स भरकर सबमिट कर दें. सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा. 

  • अब आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

  • रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://tancet.annauniv.edu/tancet/rin23mrksht/index.php है.

M.B.A और M.C.A में एडमिशन पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए TANCET परीक्षा आयोजित की जाती है. शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 के लिए डिग्री प्रोग्राम विश्वविद्यालय विभागों, अन्ना विश्वविद्यालय के  कॉलेजों, अन्नामलाई विश्वविद्यालय, सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों (इंजीनियरिंग, कला और विज्ञान कॉलेज) और तमिलनाडु में प्राइवेट कॉलेजों (इंजीनियरिंग, आर्ट्स और साइंस समेत स्टेंड अलोन कॉलेजों) में पेश किए जाते हैं. 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news