Sarkari Naukri 2025: टीचर के 10758 पदों पर निकली नौकरी, ये सब्जेक्ट वाइज डिटेल
Advertisement
trendingNow12610394

Sarkari Naukri 2025: टीचर के 10758 पदों पर निकली नौकरी, ये सब्जेक्ट वाइज डिटेल

MP Teacher Recruitment 2025: कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

Sarkari Naukri 2025: टीचर के 10758 पदों पर निकली नौकरी, ये सब्जेक्ट वाइज डिटेल

Teacher Recruitment 2025: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने माध्यमिक शिक्षक (सब्जेक्ट) माध्यमिक शिक्षक खेल, माध्यमिक शिक्षक संगीत (गायन और वादन), प्राथमिक शिक्षक खेल प्राथमिक शिक्षक संगीत (गायन और वादन) और प्राथमिक शिक्षक नृत्य के पद के लिए भर्ती के लिए नोटिफिकेशन  जारी किया है. उम्मीदवार 28 जनवरी से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 11 फरवरी 2025 है.

इस भर्ती के माध्यम से कुल 10758 वैकेंसी भरी जाएंगी. पदों के मुताबिक निश्चित एजुकेशनल क्वालिफिकेशन रखने वाले उम्मीदवार एमपीईएसबी भर्ती अभियान के बारे में सभी जरूरी डिटेल प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें आवेदन प्रक्रिया, जरूरी तारीख, आवेदन फीस, आयु सीमा, योग्यता, वैकेंली की संख्या, सैलरी और जरूरी लिंक शामिल हैं.

एमपीईएसबी भर्ती 2025 अधिसूचना
अलग अलग टीचर पदों से संबंधित डिटेल विज्ञापन एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से सीधे पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.

एमपीईएसबी भर्ती 2025 वैकेंसी डिटेल

  • माध्यमिक शिक्षक (विषय) - 7929

  • माध्यमिक शिक्षक खेल - 338

  • संगीत के माध्यमिक शिक्षक (गायन एवं वादन) - 392

  • प्राथमिक शिक्षक खेल - 1377

  • प्राथमिक शिक्षक संगीत (गायन और वादन) - 452

  • प्राथमिक शिक्षक नृत्य - 270

एमपी शिक्षक भर्ती 2025 एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

  • माध्यमिक शिक्षक (सब्जेक्ट) - प्रारंभिक शिक्षा में ग्रेजुएट की डिग्री और 2 साल का डिप्लोमा, या ग्रेजुएशन की डिग्री और 1 साल बी.एड.

  • माध्यमिक शिक्षक खेल - कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ शारीरिक शिक्षा में ग्रेजुएशन (बीपीएड/बीपीई) या समकक्ष योग्यता.

  • संगीत के माध्यमिक शिक्षक (गायन और वादन)  -बी.म्यूज/ एम.म्यूज - प्राथमिक शिक्षक खेल- हायर सकेंडरी और फिजिकल एजुकेशन में डिप्लोमा.

  • प्राथमिक शिक्षक संगीत (गायन एवं वादन)- हायर सेकंडरी एवं संगीत/डांस में डिप्लोमा.

  • प्राथमिक शिक्षक नृत्य - हायर सेकंडरी और नृत्य में डिप्लोमा.

एमपीईएसबी ग्रुप 5 2024-25 के लिए आवेदन कैसे करें
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने के बाद आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Study Tips: पढ़ाई का दवाब है? कारगर हैं ये 5 टिप्स, विश्वास नहीं है तो प्रैक्टिकल करके देख लो!

  • बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.

  • ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

  • जरूरी डिटेल प्रदान करें.

  • आवेदन फॉर्म जमा करें.

  • आवश्यक डॉक्यूमेंट जमा करें.

  • कृपया भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें.

Vavilala Chidvilas Reddy: वाविलाला चिदविलास रेड्डी, JEE टॉपर ने भाई को बनाया टारगेट और कर डाला ये काम

Trending news