DSSSB TGT Computer Science Result 2024: कैंडिडेट्स dsssbonline.nic.in पर OARS मॉड्यूल पर अपने अकाउंट में लॉगिन करके अपने नंबर चेक कर सकते हैं.
Trending Photos
DSSSB TGT Computer Science Exam 2024: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने मंगलवार को डीएसएसएसबी टीजीटी कंप्यूटर साइंस रिजल्ट 2024 घोषित किया है. जो उम्मीदवार कंप्यूटर साइंस टीजीटी पद के लिए भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. 24 जून और 25 जून, 2023 को ऑनलाइन मोड में आयोजित लिखित परीक्षा में उपस्थित होने वाले 9109 कैंडिडे्टस द्वारा प्राप्त नंबर बोर्ड की वेबसाइट के ओएआरएस मॉड्यूल पर अपलोड किए गए हैं.
उम्मीदवार dsssbonline.nic.in पर OARS मॉड्यूल पर अपने अकाउंट में लॉगिन करके अपने नंबर चेक कर सकते हैं. नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://dsssb.delhi.gov.in/sites/default/files/DSSSB/universal-tab/tgt_3... है.
How to download DSSSB TGT Result 2024?
कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबासइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर मेन्यू में इंपोर्टेंट इन्फोर्मेशन सेक्शन में रिजल्ट पर जाएं और लेटेस्ट रिजल्ट पर क्लिक करें.
अब आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी यहां आपको "DECLARATION OF MARKS OF CANDIDATES FOR THE POST OF TGT (COMPUTER SCIENCE), POST CODE-39/22 & CALLING OF E-DOSSIERS FROM THE SHORTLISTED CANDIDATES"
इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी. इस फाइल में सिलेक्ट होने वाले कैंडिडे्टस की लिस्ट दी गई है.
आप आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर अपनी डिटेल डालकर लॉगिन कर लें.
अब आप अपने नंबर चेक कर पाएंगे. आप अपने स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट ले सकते है.
लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर, 251 कैंडिडे्टस ने अपनी संबंधित कैटेगरी में मिनिमम क्वालिफाईंग मार्क्स से ऊपर या उसके बराबर नंबर प्राप्त किए हैं और उन्हें मिनिमम क्वालिफाईंग मार्क्स प्राप्त करने और पेश की गई जानकारी की एक्युरेसी के अधीन ई-डोजियर अपलोड करने के लिए फाइनली शॉर्टलिस्ट किया गया है.