IAS Interview Question: ऐसा कौन है जो पानी पीते ही मर जाता है? किस सब्‍जी में जहर पाया जाता है, जानिए जवाब
Advertisement
trendingNow11578581

IAS Interview Question: ऐसा कौन है जो पानी पीते ही मर जाता है? किस सब्‍जी में जहर पाया जाता है, जानिए जवाब

IAS Interview Question: इंटरव्यू में पहुंचने वाले कैंडिडेट्स से कुछ सवाल पूछे जाते हैं. कई बार तो सवाल हमारी रोज की जिंदगी से जुड़े होते हैं लेकिन उनका जवाब कठिन हो जाता है.

IAS Interview Question: ऐसा कौन है जो पानी पीते ही मर जाता है? किस सब्‍जी में जहर पाया जाता है, जानिए जवाब

Tricky IAS Interview Questions: यूपीएससी की तैयारी तो हर साल लाखों कैंडिडेट्स करते हैं. इनमें से कुछ कैंडिडे्टस होते हैं जो प्री एग्जाम क्लियर करके मेन्स तक पहुंच पाते हैं. इसके बाद मेन्स एग्जाम होता है जिसे क्लियर करने वाल कैंडिडेट्स इंटरव्यू राउंड में पहुंचते हैं. इंटरव्यू में पहुंचने वाले कैंडिडेट्स की संख्या बहुत कम होती है. इंटरव्यू में पहुंचने वाले कैंडिडेट्स से कुछ सवाल पूछे जाते हैं. कई बार तो सवाल हमारी रोज की जिंदगी से जुड़े होते हैं लेकिन उनका जवाब कठिन हो जाता है जवाब कई बार पता भी होता है लेकिन उसको बता नहीं पात हैं. तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही आसान सवाल और उनके जवाब बताने जा रहे हैं. 

सवाल: जेम्स बॉन्ड को बिना किसी पैराशूट के एक प्लेन से बाहर धकेल दिया गया. वह बच गया. कैसे?
जवाब: प्लेन रनवे पर था.

सवाल: मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?
जवाब: आइब्रो यानी भौंहे

सवाल: ऐसा कौन सा जीव है, जिसका सर कट जाने के बाद भी वह कई दिनों तक जिंदा रह सकता है?
जवाब: कॉकरोच.

सवाल: हम पानी क्यों पीते हैं?
जवाब: क्योंकि हम पानी खा नहीं सकते, चबा नहीं सकते.  

सवाल: हमारे देश के पहले वायु सेना अध्यक्ष कौन थे?
जवाब: एयर मार्शल थॉमस एल्महर्श्ट.

सवाल: भारत के प्रथम नौसेना अध्यक्ष कौन थे?
जवाब: रियर एडमिरल जे.टी.एस. हाल.

सवाल: विश्व में माउंट एवरेस्ट पर जाने वाली प्रथम महिला का क्या नाम है?
जवाब: जंको तबी.

सवाल: ऐसा क्या है, जो जिसका है सिर्फ वही देख सकता है और केवल एक बार देख सकता है?
जवाब: सोते हुए सपना

सवाल: किस सब्‍जी में जहर पाया जाता है.
जवाब: आलू बुखारा

सवाल: एक ऐसा नाम बताएं जिसमें फल, फूल और मिठाई का नाम आता है?
जवाब: गुलाब जामुन.

सवाल: ऐसा कौन सा जानवर है जो पानी पीते ही मर जाता है. 
जवाब: कंगारू रैट

सवाल: कौन सा जीव पानी में रहते हुए भी पानी नहीं पीता है?
जवाब: मेंढक

सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो नाम लेते ही टूट (Broke) जाती है?
जवाब: खामोशी.

नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें

भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news