Scholarships: भारतीयों छात्रों के लिए गोल्डन अपॉर्चुनिटी, ये यूनिवर्सिटी दे रही विदेश में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप
Advertisement
trendingNow11950417

Scholarships: भारतीयों छात्रों के लिए गोल्डन अपॉर्चुनिटी, ये यूनिवर्सिटी दे रही विदेश में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप

Study Abroad: अगर आप विदेशी संस्थान से डिग्री लेना चाहते हैं तो बिना देरी के इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर दें. इस स्कॉलरशिप के तहत स्टूडेंट्स को 4.11 लाख रुपये की रकम दी जाएगी. यहां देखें डिटेल्स.. 

Scholarships: भारतीयों छात्रों के लिए गोल्डन अपॉर्चुनिटी, ये यूनिवर्सिटी दे रही विदेश में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप

UK Scholarships 2023: अगर आप विदेश जाकर अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं, तो आपके पास इंग्लैंड में स्टडी करने का सुनहरा मौका है. दरअसल, कई बार स्टूडेंट्स स्टडी के लिए विदेश जाना चाहते हैं, लेकिन फंड न होने के कारण उनकी यह ख्वाहिश अधूरी रह जाती है, लेकिन फीस या लोन की दिक्कत के कारण अब आपको हताश नहीं होना पड़ेगा. अगर आप यूके पढ़ाई करने जाना चाहते हैं, तो यूनिवर्सिटी ऑफ लिंकन आपको स्कॉलरशिप देगी. यहां से डिग्री लेने के बाद आपको करियर ग्रोथ के बेहतर और कई सारे मौके मिलेंगे.

दरअसल, यूनाइटेड किंगडम की यूनिवर्सिटी ऑफ लिंकन इंडियन स्टूडेंट्स को पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए स्कॉलरशिप ऑफर कर रही है. अगर आप इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो  यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट lincoln.ac.uk पर विजिट करें. यहां पर एप्लीकेशन और स्कॉलरशिप की पूरी डिटेल्स दी गई है. 

इस तारीख तक करें अप्लाई
लिंकन यूनिवर्सिटी के इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत आप 1 दिसंबर 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं. स्कॉलरशिप 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आपको बता दें कि यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम खासतौर पर भारतीय स्टूडेंट्स के लिए है, जो जनवरी-फरवरी 2024 से लागू होगी. 

स्कॉलरशिप के तहत मिलेगी इतनी रकम
इस स्कॉलरशिप के तहत स्टूडेंट्स को 4 हजार पाउंड यानी करीब 4.11 लाख रुपये की रकम दी जाएगी. अगर आप 2 ईयर पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो इपहले साल का खर्च कवर कर सकते हैं. 

कौन कर सकता है अप्लाई?

  • इस स्कॉलरशिप का फायदा भारतीय नागरिकों को ही मिलेगा. 
  • छात्र को यूनिवर्सिटी के किसी फुल टाइम पीजी प्रोग्राम में दाखिला मिल गया हो. यह प्रोग्राम सितंबर/अक्टूबर 2023 या जनवरी/फरवरी 2024 से शुरू होना चाहिए.
  • स्टूडेंट के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 2:2 ग्रेड या समकक्ष बैचलर डिग्री होना जरूरी है. 
  • इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने वाले स्टूडेंट्स ग्लोबल पीजी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की योग्यता नहीं रखते हैं. 
  • पीजी फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को  ट्यूशन फीस के तौर पर 2 हजार पाउंड यानी करीब 2 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा.

Trending news