UPSC Mains Result 2024: यूपीएससी मेंस का रिजल्ट जारी, ये रहा 4 स्टेप में रिजल्ट चेक करने का प्रोसेस
Advertisement
trendingNow12550618

UPSC Mains Result 2024: यूपीएससी मेंस का रिजल्ट जारी, ये रहा 4 स्टेप में रिजल्ट चेक करने का प्रोसेस

UPSC Civil Services Result 2024: जिन कैंडिडेट्स ने इस साल यूपीएससी मेंस एग्जाम दिया था वो अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

UPSC Mains Result 2024: यूपीएससी मेंस का रिजल्ट जारी, ये रहा 4 स्टेप में रिजल्ट चेक करने का प्रोसेस

UPSC Civil Services Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) मेन्स रिजल्ट 2024 की घोषणा कर दी है. जो उम्मीदवार यूपीएससी मेंस एग्जाम के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

यूपीएससी सीएसई परीक्षा तीन फेज में आयोजित की जाती है - प्रारंभिक, मेंस और इंटरव्यू. जहां यूपीएससी सीएसई 2024 प्रारंभिक परीक्षा 16 जून को आयोजित की गई थी, वहीं सीएसई मेंस यूपीएससी परीक्षा 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर को आयोजित की गई थी.

मेंस एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए इनवाइट किया जाएगा, जो इंटरव्यू राउंड है. यह जनवरी 2025 में होने की उम्मीद है.

आयोग का लक्ष्य इस पहल के माध्यम से 1,000 से ज्यादा वैरेंसी को भरना है. कट-ऑफ मार्क्स से ज्यादा नंबर प्राप्त करने वाले उम्मीदवार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), और अन्य केंद्रीय सेवाओं और पदों पर भर्ती के लिए पात्र होंगे.

सीएसई मेंस यूपीएससी परीक्षा पांच दिन में 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर को आयोजित की गई थी. जो उम्मीदवार यूपीएससी सीएसई 2024 मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

इंटरव्यू और पर्सनलटेस्ट में 275 मार्क्स होंगे (न्यूनतम योग्यता अंक नहीं होंगे).

UPSC Mains Result 2024 Updates: Steps to check

स्टेप 1 - यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in पर जाएं.

चरण 2 - होमपेज पर Result ऑप्शन सेलेक्ट करें.

स्टेप 3 – "यूपीएससी CSE मेन्स रिजल्ट 2024" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4 - अगली विंडो पर, पीडीएफ रिजल्ट उम्मीदवार की स्क्रीन पर होगा.

रिजल्ट 5 - अब आप इसे अपने पास सेव कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

UPSC Mains Result 2024 Check Here

Job of The Week: इस वीक इन सरकारी नौकरियों के लिए कर सकते हैं अप्लाई, जानिए आपके लिए कौनसी है फिट?

UPSC Success Story: आजकल कहां हैं और क्या कर रही हैं IAS रिया डाबी?

TAGS

Trending news