Speech On Republic Day: स्कूल में 26 जनवरी पर ऐसे दी स्पीच, तो पूरे हॉल में गूंजती रहेंगी तालियां!
Advertisement
trendingNow12599272

Speech On Republic Day: स्कूल में 26 जनवरी पर ऐसे दी स्पीच, तो पूरे हॉल में गूंजती रहेंगी तालियां!

Republic Day Speech in Hindi: 26 जनवरी पर स्कूल में स्पीच देनी है तो इस काम में हम आपकी हेल्प कर सकते हैं.

Speech On Republic Day: स्कूल में 26 जनवरी पर ऐसे दी स्पीच, तो पूरे हॉल में गूंजती रहेंगी तालियां!

Republic Day Speech 2025: आप एक स्टूडेंट हैं और अपने स्कूल में 26 जनवरी पर स्पीच देने की तैयारी कर रहे हैं तो हम यहां आपको आपका भाषण लिखवाने में हेल्प कर सकते हैं. यहां हमने 26 जनवरी और संविधान के महत्व को बताते हुए स्पीच तैयार की है. आप इस भाषण में अफने हिसाब से चीजें जोड़ सकते हैं कम कर सकते हैं.

आदरणीय प्राचार्य महोदय, शिक्षकगण और मेरे प्यारे साथियों,

आज हम यहां 26 जनवरी, भारत के गणतंत्र दिवस को मनाने के लिए यहां इक्ट्ठा हुए हैं. यह दिन हमारे लिए बेहद खास है. 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था. यह वह दिन था जब भारत लोकतांत्रिक गणराज्य बन गया. हमें इस दिन वह संविधान मिला जिसे भारत के लोगों ने खुद अपना भविष्य तय करने के लिए बनाया था.

भारत को अंग्रेजों की गुलामी से 15 अगस्त 1947 को आजादी मिल गई थी, लेकिन कोई राष्ट्रीय संविधान नहीं था. काफी विचार-विमर्श के बाद बाबा साहेब भीम राव अंबेडर की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया था जिसका काम भारतीय संविधान का मसौदा तैयार करना था. बाबा साहेब अंबेडर की समिति ने जो संविधान तैयार किया उसे संविधान सभा द्वारा 26 नवंबर 1949 को स्वीकार किया गया और इसे देश में 26 जनवरी 1950 से लागू कर दिया गया.

हमारे संविधान ने हमें कई अधिकार दिए हैं. हमें समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार है. हमें इन अधिकारों का सदुपयोग करना चाहिए और साथ ही अपने कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए.

भारत की विविधता में एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है. हमें अपनी विभिन्नता को गर्व के साथ स्वीकार करना चाहिए और एकजुट होकर देश के विकास में योगदान देना चाहिए.

आज के युवाओं के हाथों में देश का भविष्य है. हमें शिक्षित और कुशल बनकर देश का नाम रोशन करना है. हमें साइंटिस्ट, डॉक्टर, इंजीनियर और अन्य फील्ड में आगे बढ़कर देश को एक मजबूत राष्ट्र बनाना है.

हमारे सामने कई चुनौतियां हैं जैसे कि गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार आदि. हमें इन चुनौतियों का सामना करने के लिए एकजुट होकर काम करना होगा.

इन 10 मामलों में कोई नहीं पाकिस्तान के आस-पास! है पूरी दुनिया में नंबर-1

आइए हम सभी मिलकर संकल्प लें कि हम अपने देश को एक महान राष्ट्र बनाएंगे. हम अपने देश की संस्कृति, विरासत और मूल्यों को संजोए रखेंगे.

जय हिंद!

यह स्पीच का एक सेंपल है. आप अपनी रुचि और क्लास के मुताबिक इसमें बदलाव कर सकते हैं और अपनी स्पीच तैयार कर सकते हैं.

पहले पास किया UPSC फिर आया PCS का रिजल्ट तो बन गए SDM

Trending news