JAC Jharkhand Board 10th Result 2024 Live: झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, टॉपर के 99.2% मार्क्स, ये रही टॉपर्स की लिस्ट
Advertisement
trendingNow12210901

JAC Jharkhand Board 10th Result 2024 Live: झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, टॉपर के 99.2% मार्क्स, ये रही टॉपर्स की लिस्ट

JAC 10th Board Result 2024 Live Updates: जेएसी स्टूडेंट्स को यह याद रखना होगा कि स्कोरकार्ड प्रोविजनल है और ऑरिजनल मार्कशीट स्कूल अधिकारियों द्वारा प्रदान की जाएगी. प्रोविजनल मार्कशीट jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in, jacresults.com से डाउनलोड की जा सकेगी.

 

JAC Jharkhand Board 10th Result 2024 Live: झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, टॉपर के 99.2% मार्क्स, ये रही टॉपर्स की लिस्ट
LIVE Blog

JAC Jharkhand Board 10th Result 2024 Live Updates: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) आज (19 अप्रैल) रात 11:30 बजे 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जो स्टूडेंट परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in, jacresults.com और jharresults.nic.in पर देख सकते हैं. जेएसी परीक्षा 6 फरवरी से 26 फरवरी तक पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी.

इस साल, 4.2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स जेएसी मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए, जो राज्य भर के 1,238 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. पिछले साल, पासिंग पर्सेंटेज 95.38 फीसदी था, जिसमें दो-तिहाई से ज्यादा स्टूडेंट्स यानी 66.23 प्रतिशत ने फर्स्ट डिवीजन पास हुए थे. झारखंड अकादमिक काउंसिल (जेएसी) की गाइडलाइन्स के मुताबिक, स्टूडेंट्स को एग्जाम पास करने के लिए हर सब्जेक्ट में कम से कम 33 फीसदी नंबर के साथ-साथ ओवरऑल मार्क्स प्राप्त करने होंगे. यह मानदंड सुनिश्चित करता है कि स्टूडेंट्स सभी सब्जेक्ट में बुनियादी लेवल की समझ और दक्षता प्रदर्शित करें.

19 April 2024
12:20 PM

JAC Jharkhand Board 10th Result 2024 Live: एक ही स्कूल की हैं सभी टॉपर

सभी हजारीबाग की इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की हैं. झारखंड टॉपर ज्योत्सना ज्योति को 99.2% नंबर मिले हैं. सेकेंड टॉपर सना संजरी को 98.6% नंबर मिले हैं. थर्ड टॉपर करिश्मा-सृष्टि सौम्या को 98.4% नंबर मिले हैं.

12:13 PM

JAC Jharkhand Board 10th Result 2024 Live: टॉप 10 में 44 स्टूडेंट

झारखंड बोर्ड 10वीं में टॉप करने वाले टॉप 10 में 44 स्टूडेंट शामिल हैं. झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट में इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने बाजी मारी है. टॉप 3 में चार छात्राएं हैं. 

12:07 PM

JAC Jharkhand Board 10th Result 2024 Live: जैक 10वीं रिजल्ट में ज्योत्सना ज्योति ने किया टॉप, ये हैं लिस्ट

जैक 10वीं रिजल्ट में 99.2 प्रतिशत नंबर हासिल कर ज्योत्सना ज्योति ने टॉप किया है. सना संजोरी 98.6 फीसदी मार्क्स के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. करिश्मा कुमारी और सृष्टि सौम्या 98.4 फीसदी नंबरों के साथ थर्ड टॉपर रहीं.

11:58 AM

JAC Jharkhand Board 10th Result 2024 Live: जैक 10वीं रिजल्ट में कौन सा जिला रहा अव्वल

जैक 10वीं रिजल्ट में पूर्वी सिंहभूम अव्वल और देवघर सबसे पीछे रहा. ओवरऑल  91 फीसदी लड़कियां सफल हुईं और 89.70 लड़के सफल हुए.

11:56 AM

JAC Jharkhand Board 10th Result 2024 Live: कैसा रहा जैक बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024
90 फीसदी रहा मैट्रिक का रिजल्ट
2,05,110 स्टूडेंट्स की फर्स्ट डिविजन आई.
1,53,733 स्टूडेंट्स की सेकेंड डिविजन आई.
19,555 स्टूडेंट्स की थर्ड डिविजन आई.

11:52 AM

JAC Jharkhand Board 10th Result 2024 Live: जैक 10वीं रिजल्ट में बेटियां आगे

इस बार के जैक झारखंड बोर्ड रिजल्ट में लड़कियों में बाजी मारी है. लड़कियों का पास प्रतिशत 91 फीसदी रहा. लड़कों का पास प्रतिशत 89.70 फीसदी रहा है. बोर्ड का कहना है कि अगले 10 दिनों में 12वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा.

11:31 AM

JAC Jharkhand Board 10th Result 2024 Live: 90.31 फीसदी स्टूडेंट्स पास

जैक झारखंड बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल 90.31 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 205110 विद्यार्थी  (54 फीसदी ) फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं. करीब 1 लाख 53 हजार स्टूडेंट्स सेकेंड डिविजन से पास हुए हैं.

 

11:28 AM

JAC Jharkhand Board 10th Result 2024 Live: पिछले साल जैक लड़कियों ने मैट्रिक रिजल्ट में मारी थी बाजी

जैक 10वीं रिजल्ट में पिछले साल ओवरऑल बेटियों के सफल होने का प्रतिशत ज्यादा था. मैट्रिक में लड़कों की अपेक्षा ज्यादा लड़कियां शामिल हुईं. इसमें 2,23,958 छात्राएं शामिल हुई, जिसमें 2,13,990 पास हुई थीं. छात्राओं का पास प्रतिशत 95.54 फीसदी रहा था. वहीं, 2,03,336 छात्र मैट्रिक की परीक्षा में बैठे थे, जिसमें से 1,93,569 सफल हुए थे. छात्रों का पास प्रतिशत 95.19 फीसदी रहा था.

11:05 AM

JAC Jharkhand Board 10th Result 2024 Live: पिछले साल कितना था पासिंग पर्सेंटेज

जैक झारखंड बोर्ड मैट्रिक में पिछले साल 95.38 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. जैक झारखंड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में शामिल 4,27,294 स्टूडेंट्स 4,07,559 सफल हुए थे. 

10:50 AM

JAC Jharkhand Board 10th Result 2024 Live: जैक 10वीं रिजल्ट में एक घंटे से भी कम बचा है वक्त

झारखंड बोर्ड जैक 10वीं रिजल्ट में एक घंटे से भी कम समय रह गया है. स्टूडेंट्स के दिलों की धड़कनें तेज होती जा रही है. जैक ऑफिस में प्रेंस कॉन्फेंस की तैयारी शुरू हो चुकी है. स्टूडेंट्स में उत्साह का माहौल है.

10:32 AM

JAC Jharkhand Board 10th Result 2024 Live: कितने स्टूडेंट्स ने दिए एग्जाम

इस साल मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में कुल 7.6 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. उनमें से, 4.2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स 10वीं कक्षा की परीक्षा में बैठे, जबकि लगभग 3.4 लाख ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी.

10:16 AM

JAC Jharkhand Board 10th Result 2024 Live: डिजिलॉकर से डाउनलोड करें मार्कशीट

झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट सुबह 11.30 बजे जारी होगा. स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर रोल नंबर दर्ज करके रिजल्ट चेक कर सकेंगे. हालांकि, वेबसाइट क्रैश होने पर रिजल्ट एसएमएस और डिजिलॉकर पर भी चेक किए जा सकते हैं. स्टूडेंट्स डिजिलॉकर पर अपना अकाउंट बना लें.

09:59 AM

JAC 10th Results 2024 LIVE Updates: मिलेगा एक और मौका

एक या ज्यादा सब्जेक्ट में कम से कम पासिंग मार्क्स प्राप्त करने में विफल रहने की स्थिति में, स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंटल परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा.

 

09:40 AM

JAC 10th Results 2024 LIVE Updates:  4.21 लाख स्टूडेंट्स को है इंतजार

जैक झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक की परीक्षा 6 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित हुई थी. मैट्रिक के लिए 1238 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. मैट्रिक में 4,21,678 छात्र-छात्रा परीक्षा में शामिल हुए.

09:27 AM

JAC 10th Results 2024 LIVE Updates: इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट

झारखंड बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट इन वेबसाइटों पर देख सकते हैं. स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर और रोल कोड डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे. स्टूडेंट्स अपनी ईमार्कशीट डाउनलोड भी कर सकेंगे. मूल मार्कशीट उन्हें कुछ दिनों बाद अपने स्कूलों से मिलेंगी.
jac.jharkhand.gov.in
jac.nic.in
jacresults.com and
jharresults.nic.in

09:18 AM

JAC 10th Results 2024 LIVE Updates:  जैक रीइवेल्‍यूएशन व सप्लीमेंट्री परीक्षा का मौका

झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी होने वाला है. जैक 10वीं रिजल्ट के बाद अगर कोई स्‍टूडेंट अपने नंबर से संतुष्ट नहीं हैं, तो वह रीइवेल्‍यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. रीइवेल्यूएशन में उनके मार्क्स की टोटलिंग चेक की जाएगी. देखा जाएगा कि कोई सवाल बिना चेक हुए तो नहीं छूट गया है.  इसके अलावा जो स्‍टूडेंट एक या दो पेपर में फेल होंगे, उनके लिए जैक बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा भी आयोजित करेगा. 

09:03 AM

JAC 10th Results 2024 LIVE Updates: जैक 10वीं रिजल्ट में पिछले साल 95.38 फीसदी बच्चे हुए थे पास

जैक झारखंड बोर्ड मैट्रिक में पिछले साल 95.38 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. जैक झारखंड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में शामिल 4,27,294 छात्र-छात्रा में 4,07,559 सफल हुए थे.

 

08:52 AM

JAC 10th Results 2024 LIVE Updates:जैक 10वीं रिजल्ट की मार्कशीट में होगी ये डिटेल

- छात्र का नाम
- स्कूल संख्या
- केंद्र संख्या
- माता का नाम
- प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक
- कुल अंक और प्रतिशत
- एसएससी की योग्यता स्थिति (पास/असफल)

08:32 AM

JAC 10th Results 2024 LIVE Updates: झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक 

झारखंड बोर्ड जैक पहली बार अप्रैल में ही रिजल्ट जारी कर रहा है. पहले मई-जून में रिजल्ट जारी होते थे. अगले सप्ताह इंटरमीडिएट साइंस, आर्ट्स, और कॉमर्स का रिजल्ट भी जारी किये जाने की संभावना है. काउंसिल के सभागार में सुबह 11.30 रिजल्ट का प्रकाशन किया जाएगा.

Trending news