FMGE Scorecards Download: एनबीईएमएस द्वारा जारी एफएमजीई दिसंबर 2024 स्कोरकार्ड किसी भी राज्य मेडिकल काउंसिल के साथ रजिस्ट्रेशन के लिए मान्य नहीं है.
Trending Photos
FMGE December 2024 Session: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने 12 जनवरी, 2025 को आयोजित फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (FMGE) दिसंबर 2024 सेशन के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
FMGE 2024 रिजल्ट पीडीएफ में रोल नंबर, आवेदन आईडी, 300 में से मार्क्स, पास या फेल का स्टेटस शामिल है. आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, उम्मीदवार 27 जनवरी, 2025 के बाद पर्सनलाइज्ड स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
FMGE रिजल्ट 2024: चेक करने के स्टेप
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से FMGE रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने के लिए यहां बताए गए स्टेप का पालन कर सकते हैं:
स्टेप 1: कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'व्हाट्स न्यू' सेक्शन में, FMGE रिजल्ट 2024 के लिए लिंक सर्च करें.
स्टेप 3: पीडीएफ में रिजल्ट लिंक खोजें.
स्टेप 4: लिंक पर क्लिक करने के बाद, FMGE रिजल्ट 2024 पीडीएफ खुल जाएगा.
स्टेप 5: अपना रोल नंबर सर्च करें और पास या फेल का स्टेटस चेक करें.
स्टेप 6: पीडीएफ की एक कॉपी अपने डिवाइस पर अपने पास सेव करके रखें या उसका प्रिंट ले लें.
ऑप्शनल रूप से, कैंडिडेट्स FMGE रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने के लिए यहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. उम्मीदवार FMGE रिजल्ट के सभी डिटेल वाले नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.
एफएमजीई रिजल्ट 2024: जरूरी डिटेल
उम्मीदवार FMGE रिजल्ट 2024 से संबंधित जरूररी डिटेल यहां देख सकते हैं
सब्जेक्ट एक्सपर्ट द्वारा किए गए रिव्यू में FMGE-दिसंबर 2024 के पेपर में एक सवाल को टेक्निकल रूप से गलत पाया गया. इसके बाद, सभी उम्मीदवारों को उस सवाल के लिए पूरे मार्क्स दिए गए हैं. पर्सनलाइज्ड स्कोरकार्ड 27 जनवरी, 2025 से NBEMS वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे.
FMGE दिसंबर 2024 में पास होने वाले उम्मीदवारों को अपनी पहचान और प्रमाण-पत्रों के वेरिफिकेशन के बाद फिजिकली रूप से अपना पासिंग सर्टिफिकेट प्राप्त करना होगा. सर्टिफिकेट कब बांटे जाएंगे इसका पूरा शेड्यूल अलग से घोषित किया जाएगा.
12वीं में किया टॉप, बिना कोचिंग के 22 की उम्र में UPSC क्रैक, ट्रेनिंग के दौरान माता-पिता को खो दिया
यह ध्यान रखना जरूरी है कि एनबीईएमएस द्वारा जारी एफएमजीई दिसंबर 2024 स्कोरकार्ड किसी भी राज्य मेडिकल काउंसिल के साथ रजिस्ट्रेशन के लिए मान्य नहीं है. कैंडिडेट्स को याद दिलाया जाता है कि एफएमजीई प्रक्रिया के किसी भी स्टेप में अयोग्यता या अनुचित व्यवहार का कोई भी मामला सामने आने पर उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी, भले ही रिजल्ट घोषित हो गए हों या पासिंग सर्टिफिकेट जारी हो गया हो.