Share Market Tips: इन दो टेक कंपन‍ियों पर आज नजर रखना रहेगा फायदेमंद, हो सकता है बंपर फायदा
Advertisement
trendingNow11927081

Share Market Tips: इन दो टेक कंपन‍ियों पर आज नजर रखना रहेगा फायदेमंद, हो सकता है बंपर फायदा

Top 20 Stocks: क्रूड ऑयल के दाम में हल्‍की नरमी देखी जा रही है. अमेर‍िका में ब्‍याज दर बढ़ने की आशंका के चलते शेयर बाजार में ग‍िरावट देखी जा रही है. आइए आज हम आपको कुशल और वरुण के चुने हुए शेयर के बारे में जानकारी देंगे.

 

Share Market Tips: इन दो टेक कंपन‍ियों पर आज नजर रखना रहेगा फायदेमंद, हो सकता है बंपर फायदा

Share Market Tips For Today: ब्‍याज दर बढ़ने की आशंका का असर भारतीय बाजारों के साथ ही ग्‍लोबल मार्केट पर भी देखा जा रहा है. शुक्रवार को डाउ जोंस और नैस्‍डैक दोनों में ग‍िरावट देखी गई. इसके साथ ही ग्‍लोबल मार्केट से म‍िल रहे कमजोर सेंटीमेंट्स के बीच बाजार में हलचल बनी हुई है. कंपन‍ियों की तरफ से दूसरी त‍िमाही के नतीजे जारी क‍िये जा रहे हैं. ऐसे में कमजोर सेंटीमेंट्स के बीच स्‍टॉक मार्केट में न‍िवेश से इंट्राडे में भी मौका है. आज हम आपको सहयोगी चैनल जी ब‍िजनेस के Traders Diary प्रोग्राम में एक्‍सपर्ट कुशल और वरुण के शेयर के स्‍टॉक्‍स प‍िक्‍स के बारे में जानकारी देंगे.

पोर्टफोल‍ियो र‍िच करने में म‍िलेगी मदद

जी ब‍िजनेस की र‍िसर्च टीम के सदस्‍य कुशल और वरुण आज न‍िवेश में आपकी मदद कर सकते हैं. आप उनकी एडवाइज के आधार पर स्‍टॉक्‍स में न‍िवेश करके अपने पोर्टफोल‍ियो को बेहतर कर सकते हैं. दूसरी तरफ क्रूड ऑयल के दाम में हल्‍की नरमी देखी जा रही है. आइए आज हम आपको कुशल और वरुण के चुने हुए शेयर के बारे में जानकारी देंगे. कुशल के अनुसार आप दो टेक कंपन‍ियों केफ‍िन (Kfin Technologies) और पेटीएम में न‍िवेश से पोर्टफोल‍ियो मजबूत कर सकते हैं.

कुशल के शेयर
Cash
JSW Energy - Buy - 402, sl - 383

FTR
ICICI Bank - Buy - 960, sl - 920

OPTN
MGL 1030 की पुट @ 18
TGT 30 SL 12

Techno
Paytm - Buy - 1010, sl - 970

Funda
Sona BLW Precision - Buy - 650
Duration - 1 year

World Cup Stock
UBL - Buy - 1730
Duration - 3 months

Invest
Gabriel India - Buy - 400
Duration - 1 year

News
Kfin Tech - Buy - 475, sl - 455

Mychoice
Somany Ceramics - Buy - 700, sl - 670

CreditAccess Grameen - Buy - 1440, sl - 1380

Best Pick
Kfin Tech - Buy - 475, sl - 455

वरुण के शेयर
CASH
Buy Affle India Target Rs 1115 SL Rs 1050

Futures
Buy L&T Finance Holdings Target Rs 143 SL RS 135

Options
Buy Zydus Life 580 CE Target Rs 6 SL Rs 4

Tech
Buy BSE Ltd Target Rs 1630 SL RS 1570

Funda
Buy Cochin Shipyard Target Rs 1045 SL RS 985

World Cup Stock
Buy Indigo Paints Target Rs 1600 Duration 1 Month

Invest
Buy Emami Ltd Target Rs 650 Duration 1 YEAR

News
Buy GNFC Target Rs 685 SL Rs 645

My Choice
Buy Central Bank of India Target Rs 49 SL RS 46

Sell Kotak Bank Target Rs 1730 SL Rs 1785

Best Pick
Buy Cochin Shipyard Target Rs 1045 SL RS 985

इससे पहले शुक्रवार को शेयर बाजार लगातार तीसरे द‍िन ग‍िरावट के साथ बंद हुए. हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन बीएसई सेंसेक्स 231 अंक से ज्‍यादा गिरकर 65,397.62 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 82.05 अंक गिरकर 19,542.65 पर बंद हुआ. प‍िछले तीन सत्र में सेंसेक्स 1,030 अंक टूटा चुका है, जबकि निफ्टी 268 अंक नीचे आया है. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के र‍िसर्च हेड विनोद नायर के अनुसार पश्‍च‍िम एशिया में तनाव से पैदा अनियच‍ितता और यूएस फेड रिजर्व की तरफ से मौद्रिक सख्ती के चलते बाजार में अस्थिरता बनी हुई है.

(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)

Trending news