Ration Card: घरवालों के नाम राशन कार्ड में जोड़ने हैं तो रुक जाएं, पहले जान लें ये प्रोसेस
Advertisement
trendingNow11539149

Ration Card: घरवालों के नाम राशन कार्ड में जोड़ने हैं तो रुक जाएं, पहले जान लें ये प्रोसेस

Ration Card Update: कई बार ऐसे मौके भी आते हैं जब परिवार का विस्तार होता और नए सदस्य परिवार में जुड़ते हैं. तब उन नए सदस्यों का नाम भी राशन कार्ड में जोड़ना पड़ता है. जब शादी के बाद परिवार बढ़ता है या घर में बच्चे का जन्म होता है या उसे गोद लिया जाता है तो ग्राहकों को राशन कार्ड पर नाम जोड़ने की आवश्यकता होती है.

Ration Card: घरवालों के नाम राशन कार्ड में जोड़ने हैं तो रुक जाएं, पहले जान लें ये प्रोसेस

Ration Card Update: आज के वक्त में पहचान के सत्यापन के लिए कई जरूरी दस्तावेजों का सहारा भी लेना पड़ता है. इन दस्तावेजों में राशन कार्ड भी एक अहम दस्तावेज है. राशन कार्ड का इस्तेमाल जहां पहचान पत्र के रूप में भी किया जा सकता है तो असल में राशन कार्ड का इस्तेमाल किफायती या मुफ्त राशन लेने में भी किया जाता है. राशन कार्ड में जो जानकारी दर्ज होती है उसके हिसाब से परिवार को राशन हासिल होता है. वहीं कई दूसरी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना है तो उसके लिए भी राशन कार्ड का इस्तेमाल होता है. राशन कार्ड में परिवार के सदस्यों के नाम भी जोड़े जाते हैं.

राशन कार्ड
हालांकि कई बार ऐसे मौके भी आते हैं जब परिवार का विस्तार होता और नए सदस्य परिवार में जुड़ते हैं. तब उन नए सदस्यों का नाम भी राशन कार्ड में जोड़ना पड़ता है. जब शादी के बाद परिवार बढ़ता है या घर में बच्चे का जन्म होता है या उसे गोद लिया जाता है तो ग्राहकों को राशन कार्ड पर नाम जोड़ने की आवश्यकता होती है. अगर आपके परिवार के किसी सदस्य का नाम छूट गया है तो राशन कार्ड अपडेट करवाने के लिए ग्राहक कई बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाते हैं. हालांकि, अब आप आसानी से अपने परिवार के सदस्यों के नाम ऑनलाइन जोड़ सकते हैं.

राशन कार्ड में ऑनलाइन नाम जोड़ने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो---

- सबसे पहले अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति की आधिकारिक साइट पर जाएं.
- अगर आप यूपी (https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx) से हैं तो आपको इस साइट के लिंक पर जाना होगा.
- अब आपको एक लॉगिन आईडी बनानी है, अगर आपके पास पहले से कोई आईडी है तो उससे लॉग इन करें.
- होम पेज पर नए सदस्य को जोड़ने का विकल्प दिखाई देगा.
- इस पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुलेगा.
- यहां आपको अपने परिवार के नए सदस्य की सभी जानकारी सही-सही भरनी होगी.
- फॉर्म के साथ आपको जरूरी दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी भी अपलोड करनी होगी.
- फॉर्म जमा करने के बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा.
- इससे आप इस पोर्टल में अपने फॉर्म को ट्रैक कर सकते हैं.
- अधिकारी फॉर्म और दस्तावेज की जांच करेंगे.
- अगर सब कुछ सही रहा तो आपका फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा और राशन कार्ड डाक के जरिए आपके घर पहुंचा दिया जाएगा.

राशन कार्ड अपडेट
बता दें कि अगर किसी परिवार के बच्चों का नाम राशन कार्ड में जोड़ना है तो परिवार के मुखिया के पास राशन कार्ड होना चाहिए. मूल कार्ड के साथ परिवार के मुखिया को एक फोटो कॉपी भी लानी होगी. बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र और उनके माता-पिता के आधार कार्ड की आवश्यकता होगी. वहीं अगर नवविवाहित महिला का नाम राशन कार्ड में जोड़ना चाहते हैं तो उसका आधार कार्ड, विवाह प्रमाण पत्र और उसके माता-पिता का राशन कार्ड अनिवार्य है.

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news