Ration Card बनवाने में आ रहा है आलस तो कर रहे हैं अपना नुकसान, ये फायदे नहीं मिलेंगे
Advertisement
trendingNow11471345

Ration Card बनवाने में आ रहा है आलस तो कर रहे हैं अपना नुकसान, ये फायदे नहीं मिलेंगे

Ration Card Apply: कई बार लोग राशन कार्ड के लिए अप्लाई नहीं करते हैं और आलस के कारण राशन कार्ड नहीं बनवाते हैं. ऐसे में वो लोग और उनका परिवार राशन कार्ड के जरिए मिलने वाले फायदों से वंचित रह जाता है और राशन कार्ड के जरिए हासिल होने वाला लाभ उन्हें कभी नहीं मिलता है.

ration card

Ration Card Benefits: सरकार की ओर से गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. सरकार गरीबों के हित को ध्यान में रखकर उनकी आर्थिक मदद भी करती है तो वहीं अनाज का वितरण भी कम दाम में या फिर मुफ्त में करती है. वहीं सरकार गरीबों के कल्याण के लिए राशन कार्ड (Ration Card) भी जारी करते हैं. राशन कार्ड के जरिए सरकार की ओर से राशन कार्ड होल्डर के परिवार को मुफ्त या कम कीमत पर राशन उपलब्ध करवाया जाता है.

Ration Card
कई बार लोग राशन कार्ड के लिए अप्लाई नहीं करते हैं और आलस के कारण राशन कार्ड नहीं बनवाते हैं. ऐसे में वो लोग और उनका परिवार राशन कार्ड के जरिए मिलने वाले फायदों से वंचित रह जाता है और राशन कार्ड के जरिए हासिल होने वाला लाभ उन्हें कभी नहीं मिलता है. अगर राशन कार्ड के जरिए मिलने वाले फायदे चाहिए तो राशन कार्ड जरूर बनवाना चाहिए.

राज्य जारी करता है राशन कार्ड
हर राज्य की ओर से अपने निवासियों के लिए राशन कार्ड जारी किया जाता है. वहीं राज्यों की ओर से अपने निवासियों को राशन कार्ड पर अलग-अलग फायदे पहुंचाए जाते हैं. यहां हम राशन कार्ड के कुछ सामान्य फायदों के बारे में आपको बताने वाले हैं.

Advantages of Ration Card
- राशन कार्ड का इस्तेमाल पहचान पत्र के रूप में किया जा सकता है.
- राशन कार्ड के जरिए लाभार्थी को कम कीमत पर अनाज हासिल होता है.
- राशन कार्ड के जरिए लोगों को केरोसीन आदि लेने में भी आसानी होती है.
- वहीं कई राज्य राशन कार्ड धारकों के छात्रों को स्कॉलरशिप भी देते हैं.
- बैंक अकाउंट खोलने के लिए भी राशन कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है.
- नया वोटर आईडी बनवाने के लिए भी राशन कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है.
- नया मोबाइल सिम खरीदने के लिए भी राशन कार्ड का इस्तेमाल होता है.
- नया पासपोर्ट अप्लाई करने के लिए राशन कार्ड का उपयोग होता है.
-  अगर नया एलपीजी कनेक्शन लेना है तो राशन कार्ड की मदद से नया कनेक्शन लिया जा सकता है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news