Advertisement
trendingPhotos1511541
photoDetails1hindi

Share Market: साल के पहले कारोबारी दिन बाजार ने चक दिए फट्टे! सेंसेक्स-निफ्टी में धमाकेदार तेजी

New Year 2023 के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही उछाल दिखाया. इसके साथ ही मार्केट क्लोजिंग के वक्त भी सेंसेक्स और निफ्टी ने हरे निशान में क्लोजिंग दी. ऐसे में नए साल पर शेयर बाजार की शुरुआत बेहतर तरीके से हुई है. कई शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है.

1/5

Stock Market: नए साल पर शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है. शेयर बाजार में New Year 2023 के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही उछाल दिखाया. इसके साथ ही मार्केट क्लोजिंग के वक्त भी सेंसेक्स और निफ्टी ने हरे निशान में क्लोजिंग दी. ऐसे में नए साल पर शेयर बाजार की शुरुआत बेहतर तरीके से हुई है. कई शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है.

2/5

2 जनवरी 2023 को नए साल के पहले कारोबारी दिन में सेंसेक्स ने काफी तेजी दिखाई है. सेंसेक्स ने 61 हजार के स्तर के पार क्लोजिंग दी है. इसके साथ ही निफ्टी में भी उछाल देखा गया है. निफ्टी ने नए साल की शुरुआत के पहले कारोबारी दिन 18200 के करीब क्लोजिंग दी है.

3/5

शेयर बाजार में सेंसेक्स का पिछला क्लोजिंग भाव 60840.74 था. इसके बाद आज सेंसेक्स ने तेजी के साथ 60871.24 के स्तर पर ओपनिंग दी. वहीं आज सेंसेक्स ने 60764.63 के स्तर का लो लगाया. साथ ही सेंसेक्स का आज का हाई 61222.79 रहा. इसके साथ ही साल के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स ने 327.05 अंक (0.54%) की तेजी के साथ 61167.79 के स्तर पर क्लोजिंग दी.

4/5

वहीं निफ्टी में भी आज दम दिखा. साल का पहला कारोबारी दिन निफ्टी के लिए भी सौगात लाया. निफ्टी का पिछला बंद 18105.30 का स्तर रहा. इसके साथ ही आज निफ्टी उछाल के साथ 18131.70 के स्तर पर खुला. निफ्टी का आज का लो भाव 18086.50 रहा. वहीं निफ्टी ने आज 18215.15 का हाई लगाया. इसके साथ ही आखिर में निफ्टी 92.15 अंक (0.51%) की तेजी के साथ 18197.45 के स्तर पर बंद हुआ.

5/5

इसके साथ ही बाजार में आज निफ्टी के टॉप गेनर्स में Tata Steel, Hindalco Industries, ONGC, Tata Motors, ICICI Bank रहे. वहीं कुछ शेयर में आज गिरावट भी देखने को मिली है. निफ्टी के टॉप लूजर्स में Titan Company, Asian Paints, Divis Labs, Bajaj Auto, Hero MotoCorp रहे.

ट्रेन्डिंग फोटोज़