Advertisement
photoDetails1hindi

Good Bye 2022: Tata के इन 5 शेयर ने 2022 में द‍िया सबसे ज्‍यादा नुकसान, आपने भी खरीदा है कोई स्‍टॉक?

Tata Group Stocks: साल 2022 में टाटा ग्रुप के कई प्रमुख शेयर में ग‍िरावट देखी गई है. हालांक‍ि इनमें से कई शेयर ने प‍िछले तीन सालों में 100 फीसदी से भी ज्‍यादा का र‍िटर्न द‍िया है. 2022 में ज‍िन शेयर में ग‍िरावट देखी गई, उनमें टाटा पावर कंपनी, टाटा टेलीसर्व‍िसेज, टीसीएस, टाटा मेटाल‍िंक्‍स, टाटा स्‍टील लॉन्‍ग प्रोडक्‍ट, टाटा कम्‍युन‍िकेशन, टाटा मोटर्स, वोल्‍टॉस आद‍ि प्रमुख हैं. आइए जानते हैं इनमें से कुछ चुन‍िंदा शेयर के बारे में.

1/5

टाटा टेलीसर्व‍िसेज में प‍िछले एक साल में करीब 52 प्रत‍िशत की ग‍िरावट देखी गई है. टाटा ग्रुप के शेयर में सबसे ज्‍यादा ग‍िरावट दर्ज करने वाले इस शेयर ने प‍िछले तीन साल में 4115% का और पांच साल में 1215% का र‍िटर्न द‍िया है. कंपनी का मार्केट कैप 18,122 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को यह 92 रुपये पर कारोबार करके बंद हुआ है.

2/5

वोल्‍टास का शेयर प‍िछले एक साल में 33 प्रत‍िशत नीचे आ गया है. प‍िछले तीन साल और पांच साल के र‍िटर्न की बात करें तो इसने 21 प्रत‍िशत का र‍िटर्न द‍िया है. प‍िछले कारोबारी सत्र में यह Rs 803 रुपये पर बंद हुआ है.

3/5

टाटा मोटर्स में भी 17 प्रत‍िशत की ग‍िरावट प‍िछले एक साल में देखी गई है. हालांक‍ि यह शेयर प‍िछले तीन सालों में 123 फीसदी का र‍िटर्न देने में कामयाब हुआ है. प‍िछले पांच सालों में स्‍टॉक 8% नीचे आया है. प‍िछले कारोबारी सत्र में यह शेयर 388 रुपये पर बंद हुआ है.

4/5

टीसीएस (TCS) के शेयर में भी 13 प्रत‍िशत की ग‍िरावट एक साल में देखी गई है. प‍िछले पांच साल में इस शेयर ने 141% और तीन साल में 49% का र‍िटर्न द‍िया है. प‍िछले कारोबारी सत्र में यह शेयर 3259 रुपये पर आ गया है.

5/5

टाटा की एक और कंपनी टाटा कम्‍युन‍िकेशन के शेयर में एक साल में 9 प्रत‍िशत की ग‍िरावट आई है. प‍िछले तीन साल में शेयर ने 230 फीसदी का र‍िटर्न द‍िया है. कंपनी का मार्केट कैप 36,323 करोड़ का है और यह शेयर 1274 रुपये पर आ गया है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़