Ola Electric IPO: इधर IPO लाने का प्‍लान, उधर Ola को लगा बड़ा झटका; मैपमॉयइंड‍िया ने क‍िया यह दावा
Advertisement
trendingNow12358864

Ola Electric IPO: इधर IPO लाने का प्‍लान, उधर Ola को लगा बड़ा झटका; मैपमॉयइंड‍िया ने क‍िया यह दावा

CE Info Systems: सीई इंफो सिस्टम्स की तरफ से ओला मैप्‍स को एक लीगल नोट‍िस भेजा गया है. इस नोट‍िस में कंपनी ने दावा क‍िया है क‍ि ओला मैप्‍स को तैयार करने में उसके डाटा का यूज क‍िया गया है. इधर कंपनी 2 अगस्‍त को आईपीओ लाने का प्‍लान कर रही है.

Ola Electric IPO: इधर IPO लाने का प्‍लान, उधर Ola को लगा बड़ा झटका; मैपमॉयइंड‍िया ने क‍िया यह दावा

MapMyIndia Notice: मैपमॉयइंड‍िया (MapMyIndia) की पेरेंट कंपनी सीई इंफो सिस्टम्स (CE Info Systems) की तरफ से आरोप लगाया है कि भाविश अग्रवाल की ओला (Ola) ने ओला मैप्स (Ola Maps) बनाने के लिए उसका डाटा कॉपी क‍िया है. फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार इसमें कहा गया कि उन्होंने इसके ल‍िए ओला को एक लीगल नोटिस भी भेजा है. जीन्‍यूज की तरफ से इस जानकारी की क‍िसी भी प्रकार पुष्‍ट‍ि नहीं की जा रही है.

सीई इंफो सिस्टम्स के साथ क‍िया था करार

रिपोर्ट के अनुसार आरोप लगाया गया क‍ि ओला मैप्स ने मैपमाइइंडिया (MapMyIndia) के डाटा को कैच‍िंग और सेव‍िंग करके 2021 में हस्ताक्षरित लाइसेंस्ड उत्पाद को मिलाकर और रिवर्स इंजीनियरिंग करके बनाया था. रिपोर्ट में लीगल डॉक्‍यूमेंट का हवाला दिया गया है. ओला इलेक्ट्रिक ने जून 2021 में अपने डेटा का यूज करने के लिए सीई इंफो सिस्टम्स के साथ एक करार क‍िया था. हालांकि, सीई इंफो सिस्टम्स की तरफ से लीगल नोट‍िस में यह जानकारी दी है क‍ि करार में और मौजूदा इंटलेक्‍चुअल प्रॉपर्टी लॉ के तहत को-म‍िंगल‍िंग और रिवर्स इंजीनियरिंग बैन है.

ओला इलेक्‍ट्र‍िक पर यह आरोप ऐसे समय में लगाया गया है जब कंपनी 2 अगस्त को अपना 5,500 करोड़ का आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. इसके इश्‍यू की कीमत 72-76 रुपये प्रति शेयर के बीच है. एंकर निवेशक 1 अगस्त से अपनी बोली लगाना शुरू कर रहे हैं. ओला मैप्स इस साल जुलाई की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. इसके बाद ओला ने माइक्रोसॉफ्ट के एज्‍योर का यूज करना बंद कर दिया था. उस समय भाविश अग्रवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था कि ओला मैप्स पर जाने से ओला का खर्च जीरो हो गया है. जबकि पहले गूगल मैप्स का यूज करते समय कंपनी 100 करोड़ रुपये खर्च करती थी.

Trending news