GST Collection: मोदी सरकार के ल‍िए एक और खुशखबरी, र‍िकॉर्ड लेवल पर जीएसटी कलेक्‍शन; जान‍िए बढ़कर क‍ितना हुआ?
Advertisement
trendingNow11720934

GST Collection: मोदी सरकार के ल‍िए एक और खुशखबरी, र‍िकॉर्ड लेवल पर जीएसटी कलेक्‍शन; जान‍िए बढ़कर क‍ितना हुआ?

GST: अप्रैल, 2023 में जीएसटी कलेक्‍शन रिकॉर्ड 1.87 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया था. मंत्रालय ने बताया कि मई में कुल जीएसटी राजस्व 1,57,090 करोड़ रुपये रहा.

GST Collection: मोदी सरकार के ल‍िए एक और खुशखबरी, र‍िकॉर्ड लेवल पर जीएसटी कलेक्‍शन; जान‍िए बढ़कर क‍ितना हुआ?

GST Collection in May: मोदी सरकार के ल‍िए महंगाई दर कम होने के साथ जीएसटी (GST) के मोर्चे पर भी खुशखबरी आई है. गुड्स एंड सर्व‍िस टैक्‍स (GST) कलेक्‍शन मई में 12 प्रतिशत के इजाफे के साथ 1.57 लाख करोड़ रुपये रहा. यह लगातार तीसरी महीना है जब जीएसटी कलेक्‍शन 1.50 लाख करोड़ रुपये से ऊपर रहा है. वित्त मंत्रालय की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई. जानकारों का कहना है कि यह सभी राज्यों में पिछले एक वर्ष से लगातार अच्छे आर्थिक प्रदर्शन को बताता है.

मई 2022 में जीएसटी कलेक्‍शन 1.41 लाख करोड़ रुपये रहा

मई, 2022 में जीएसटी कलेक्‍शन 1.41 लाख करोड़ रुपये रहा था. इससे पहले अप्रैल, 2023 में जीएसटी कलेक्‍शन रिकॉर्ड 1.87 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया था. मंत्रालय ने बताया कि मई में कुल जीएसटी राजस्व 1,57,090 करोड़ रुपये रहा. इसमें केंद्रीय जीएसटी (CGST) 28,411 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (SGST) 35,828 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी (IGST) 81,363 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर जुटाए गए 41,772 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 11,489 करोड़ रुपये (माल आयात पर जुटाए गए 1,057 करोड़ रुपये सहित) रहा है.

लगातार तीसरा महीना बढ़ा जीएसटी कलेक्‍शन
मंत्रालय ने बयान में कहा, 'मई, 2023 में राजस्व पिछले वर्ष इसी महीने के जीएसटी कलेक्‍शन से 12 प्रतिशत ज्यादा है.' इस दौरान वस्तुओं के आयात पर राजस्व पिछले साल के समान महीने की तुलना में 12 प्रतिशत ज्यादा रहा है और घरेलू लेनदेन पर राजस्व (सेवाओं के आयात समेत) 11 प्रतिशत अधिक रहा है. मई लगातार तीसरा महीना है जब जीएसटी संग्रह 1.50 लाख करोड़ रुपये के पार रहा है. इससे पहले अप्रैल में जीएसटी कलेक्‍शन 1.87 लाख करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था जबकि मार्च में यह 1.60 लाख करोड़ रुपये रहा था.

मई 1.40 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा जीएसटी संग्रह वाला लगातार 14वां महीना है. एक जुलाई, 2017 को जीएसटी लागू होने के बाद जीएसटी कलेक्‍शन पांच बार 1.50 लाख करोड़ के आंकड़े को पार कर चुका है. केपीएमजी इन इंडिया के प्रमुख अभिषेक जैन ने कहा कि जीएसटी कलेक्‍शन इस वित्त वर्ष सरकार के बजट अनुमान के अनुरूप है. उन्होंने कहा, ‘सितंबर 2023 से पहले व्यापक स्तर पर जीएसटी ऑडिट होने हैं, इससे आने वाले महीनों में आंकड़ा ऊपर जा सकता है.’

Trending news