Customs Duty Free: न‍ए व‍ित्‍त वर्ष से पहले सरकार ने दी राहत, इन दवाओं पर फ्री हुई कस्‍टम ड्यूटी
Advertisement
trendingNow11632616

Customs Duty Free: न‍ए व‍ित्‍त वर्ष से पहले सरकार ने दी राहत, इन दवाओं पर फ्री हुई कस्‍टम ड्यूटी

Customs Duty: सरकार ने अलग-अलग प्रकार के कैंसर के ट्रीटमेंट में यूज होने वाले पेमब्रोलीजूमाब (Keytruda) से भी कस्‍टम ड्यूटी को हटाने का फैसला क‍िया है. दवाओं पर आमतौर पर कम से कम 10 प्रतिशत कस्‍टम ड्यूटी लगती है.

Customs Duty Free: न‍ए व‍ित्‍त वर्ष से पहले सरकार ने दी राहत, इन दवाओं पर फ्री हुई कस्‍टम ड्यूटी

Keytruda: केंद्र सरकार की तरफ से नया व‍ित्‍तीय वर्ष शुरू होने से पहले बड़ी राहत दी गई है. दुर्लभ रोगों के उपचार के में इस्‍तेमाल होने वाली सभी इम्‍पोर्टेड दवा और खाद्य सामग्रियों को कस्‍टम ड्यूटी से पूरी छूट दे दी है. यह छूट 1 अप्रैल 2023 से प्रभाव में आएगी. सरकार ने अलग-अलग प्रकार के कैंसर के ट्रीटमेंट में यूज होने वाले पेमब्रोलीजूमाब (Keytruda) से भी कस्‍टम ड्यूटी को हटाने का फैसला क‍िया है. दवाओं पर आमतौर पर कम से कम 10 प्रतिशत कस्‍टम ड्यूटी लगती है.

खाद्य सामग्रियों को भी कस्‍टम ड्यूटी से छूट
लाइफ सेव‍िंग ड्रग्‍स / टीकों पर कुछ श्रेणियों पर रियायती दर से 5 प्रतिशत या जीरो कस्‍टम ड्यूटी लगती है. वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय दुर्लभ रोग नीति 2021 के तहत ल‍िस्‍टेड सभी दुर्लभ रोगों के उपचार के संबंध में निजी उपयोग के लिए विशेष चिकित्सा उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इम्‍पोर्ट की जाने वाली सभी दवाओं और खाद्य सामग्रियों को सीमाशुल्क से पूरी छूट दी है.'

स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी या डूशेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी के ट्रीटमेंट के लिए निर्धारित दवाओं के लिए छूट पहले से दी जाती है. लेकिन सरकार को ऐसे कई प्रतिवेदन मिल रहे थे, जिनमें अन्य दुर्लभ रोगों के उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवाओं और औषधियों के लिए सीमा शुल्क में राहत का अनुरोध किया गया था. इन रोगों के उपचार के लिये दवाएं या विशेष खाद्य सामग्रियां बहुत महंगी हैं तथा उन्हें आयात करने की जरूरत होती है. (Source : PTI)

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news