Gold-Silver Price Today: बुधवार को एक बार फिर सोना और चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई है. दुनियाभर में बढ़ते तनाव और महंगाई से सोने की मांग बढ़ी है. दुनिया विकासशील देशों के केंद्रीय बैंकों की तरफ से जमकर सोने की खरीदारी की जा रही है.
Trending Photos
Gold Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बुधवार को सोना और चांदी एक बार फिर महंगा हुआ है. बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और सर्राफा बाजार में सोना की कीमत में 500 रुपये प्रति दस ग्राम से ज्यादा तेजी देखी गई. वहीं, चांदी की कीमत में 1500 रुपये प्रति किलो से ज्यादा तेजी देखी गई.
सोने और चांदी की कीमत से जुड़ी जानकारी देने वाली वेबसाइट https://ibjarates.com के अनुसार बुधवार के कारोबारी सत्र में सोने और चांदी की कीमत में तेजी देखी गई. वेबसाइट के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का रेट 72226 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई. वहीं, 23 कैरेट वाले गोल्ड 71937 और 22 कैरेट वाले गोल्ड का रेट 66159 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई. इसके अलावा चांदी की कीमत लगभग 800 रुपये प्रति किलो ज्यादा चढ़कर 89698 पहुंच गई.
मंगलवार को सर्राफा बाजार बंद होने के वक्त 24 कैरेट सोना 71692, 23 कैरेट वाला गोल्ड 71405 रुपये प्रति दस ग्राम था. वहीं, बीते दिन चांदी 88015 प्रति किलो थी. इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी.
MCX पर क्या रहा रेट?
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी बुधवार को सोने और चांदी के रेट में तेजी देखने को मिली. शाम 5 बजे के करीब सोना 574 रुपये की तेजी के साथ 72128 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1558 रुपये चढ़कर 91451 रुपये प्रति किलो पर ट्रेंड करते देखा गया. इससे पहले सोमवार को चांदी 89893 रुपये पर बंद हुई थी.
सोने में क्यों आ रही तेजी
गोल्ड के रेट में यह तेजी दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों की तरफ से गोल्ड की खरीदारी बढ़ने के बाद आई है. दुनियाभर में बढ़ते तनाव और महंगाई से सोने की मांग बढ़ी है. दुनिया विकासशील देशों के केंद्रीय बैंकों की तरफ से जमकर सोने की खरीदारी की जा रही है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की रिपोर्ट से सामने आया है कि साल 2023 में ही दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने 1,037 टन सोना खरीदा है. 2022 में गोल्ड खरीद का यह आंकड़ा 1,082 टन था. साल 2024 के शुरुआती तीन महीने (जनवरी से मार्च तक) में केंद्रीय बैंकों ने 290 टन सोना खरीदा है.