Free Aarti Sangraha in Prayagraj: हर दिन एक लाख श्रद्धालुओं को फ्री में भोजन कराने के लिए ISKCON से हाथ मिलाने के बाद अब अडानी ग्रुप ने गीता प्रेस से करार किया है. इसके तहत महाकुंभ में आने वाले एक करोड़ श्रद्धालुओं को मुफ्त में आरती संग्रह दिया जाएगा.
Trending Photos
Adani Group Gita Press Partnership: अडानी ग्रुप ने इस साल प्रयागराज में महाकुंभ में भक्तों के बीच एक करोड़ 'आरती संग्रह' मुफ्त बांटने का फैसला किया है. इसके लिए अडानी ग्रुप ने गीता प्रेस के साथ साझेदारी की है. इससे पहले ग्रुप ने महाकुंभ में श्रद्धालुओं को फ्री में भोजन मुहैया कराने की व्यवस्था की है, जिसके लिए ग्रुप ISKCON के साथ पहले ही हाथ मिला चुका है. महाकुंभ का आयोजन इस बार प्रयागराज में हो रहा है. गीता प्रेस से हुए करार के तहत यह पुस्तक, आरती संग्रह है और इसे गीता प्रेस ने ही प्रकाशित किया है. यह पहल सनातन साहित्य सेवा का हिस्सा है.
मुफ्त में दी जाएगी 'आरती संग्रह' की एक करोड़ प्रतियां
भारतीय संस्कृति के संरक्षण, प्रचार और प्रसार के मकसद से समर्पित संगठन गीता प्रेस के प्रतिनिधियों ने अहमदाबाद में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी से मुलाकात की. अडानी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘महाकुंभ भारतीय संस्कृति और धार्मिक आस्था का महायज्ञ है. हमारे लिए यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि इस महायज्ञ में प्रतिष्ठित संस्था गीता प्रेस के सहयोग से हम कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को 'आरती संग्रह' की एक करोड़ प्रतियां मुफ्त में दे रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘धर्म और संस्कृति के प्रति निस्वार्थ सेवा और जिम्मेदारी की भावना देशभक्ति का एक रूप है, जिसके लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं. सेवा ही ध्यान है, सेवा ही प्रार्थना है और सेवा ही ईश्वर है.’
गीता प्रेस के 100 साल पूरे होने पर सराहा
अडानी ने कहा, ‘आज मुझे गीता प्रेस के सम्मानित पदाधिकारियों से प्रेरणा मिली, जो सनातन साहित्य के माध्यम से 100 सालों से राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं. मुझे गीता प्रेस की उत्कृष्ट सेवा के लिए आभार व्यक्त करने का सौभाग्य मिला.’ सनातन धर्म की सेवा के लिए प्रतिबद्ध गीता प्रेस ने 2023 में अपने 100 साल पूरे कर लिये. अडानी ग्रुप के साथ सहयोग के बारे में गीता प्रेस के प्रतिनिधियों ने कहा कि पवित्र भावना से काम करने वाली हर संस्था के प्रति उनके मन में अत्यंत सम्मान है.
श्रद्धालुओं को मिलेगा निशुल्क महाप्रसाद
इससे पहले अडानी ग्रुप ने ISKCON के साथ भी महाकुंभ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को निशुल्क महाप्रसाद मुहैया कराने के लिए साझेदारी की है. यह सेवा 13 जनवरी से 26 फरवरी तक पूरे महाकुंभ के दौरान दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध होगी. आपको बता दें अडानी ग्रुप की तरफ से 'महाकुंभ 2025' में देश की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ाने के लिए अपना योगदान दे रहा है. महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन में श्रद्धालुओं के बीच पहुंचकर अडानी ग्रुप लोगों से सीधे जुड़ना चाहता है. इसके तहत हर दिन करीब एक लाख श्रद्धालुओं को फ्री में भोजन कराए जाने की व्यवस्था है.
अडानी ग्रुप का क्या है प्लान?
कारोबारी या फिर बॉडीवुड सितारों की इस तरह के सामाजिक कार्यों से जुड़ने के पीछे अपनी ब्रांड इमेज को मजबूत करने का मकसद होता है. इससे ये लोग व्यापारिक गतिविधियों में एक्टिव रहने के अलावा सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेने का संदेश देते हैं. गीता प्रेस भारतीय संस्कृति और धर्म के प्रचार-प्रसार में सालों से अहम भूमिका निभा रहा है. इस सहयोग के जरिये अडानी ग्रुप भारतीय संस्कृति और धर्म को बढ़ावा देने में गीता प्रेस का साथ दे रहा है.