30 दिनों में 1.3 लाख लोगों ने खरीदा ये स्कूटर, आई बंपर डिमांड! 80 हजार से भी सस्ता
Advertisement
trendingNow11804731

30 दिनों में 1.3 लाख लोगों ने खरीदा ये स्कूटर, आई बंपर डिमांड! 80 हजार से भी सस्ता

Top Selling Scooter: भारतीय बाजार में होंडा एक्टिवा (Honda Activa) दबदबा कायम किया हुआ है. जून में भी होंडा एक्टिवा ही टॉप सेलिंग स्कूटर बना रहा. इसकी कुल 1,30,830 यूनिट्स की बिक्री हुई है.

30 दिनों में 1.3 लाख लोगों ने खरीदा ये स्कूटर, आई बंपर डिमांड! 80 हजार से भी सस्ता

Top Selling Scooter In June 2023: भारतीय बाजार में होंडा एक्टिवा (Honda Activa) दबदबा कायम किया हुआ है. टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter), सुजुकी एक्सेस (Suzuki Access), टीवीएस एनटॉर्क (TVS Ntorq), ओला एस1 (Ola S1), टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube) जैसे पॉपुलर स्कूटर/इलेक्ट्रिक स्कूटर भी इसका मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं. जून में भी होंडा एक्टिवा ही टॉप सेलिंग स्कूटर बना रहा.

पिछले महीने (जून 2023) में होंडा एक्टिवा देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा, इसकी 1.3 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकी हैं. जून 2023 में इसकी कुल 1,30,830 यूनिट्स की बिक्री हुई है. हालांकि, इसकी बिक्री में सालाना आधार पर गिरावट दर्ज की गई है. पिछले साल के जून महीने (जून 2022) के मुकाबले बिक्री में 29 प्रतिशत की गिरावट है. जून 2022 में एक्टिवा की 1.84 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकीर थीं.

भारतीय बाजार में होंडा एक्टिवा के दबदबे और बंपर बिक्री का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इसके और दूसरे सबसे ज्यादा बिके स्कूटर के बीच बिक्री संख्या का बड़ा अंतर है. जून 2023 में TVS Jupiter दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा है, इसकी 64,252 यूनिट्स बिकी हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर Suzuki Access रहा है, जिसकी कुल 39,503 यूनिट्स बिकी हैं. 

इसके बाद चौथे नंबर पर टीवीएस एनटॉर्क रहा, इसकी 28,077 यूनिट्स बिकी हैं और पांचवें नंबर पर ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रहा, जिसकी कुल 17,579 यूनिट्स बिकी हैं. अब आप नोटिस कीजिए कि पहले और दूसरे नंबर पर रहे स्कूटर्स के बीच लगभग 66 हजार यूनिट्स की बिक्री का अंतर है.

गौरतलब है कि बाजार में होंडा एक्टिवा के दो मॉडल- होंडा एक्टिवा 6जी (Honda Activa 6G) और होंडा एक्टिवा 125 (Honda Activa 125) आते हैं. एक्टिवा 125 Drum वेरिएंट की कीमत 79,806 रुपये (एक्स शोरूम), Drum Alloy वेरिएंट की की कीमत 83,474 रुपये (एक्स शोरूम), Disc वेरिएंट की कीमत 86,979 रुपये (एक्स शोरूम) और H-Smart वेरिएंट की कीमत 88,979 रुपये (एक्स शोरूम) है.

एक्टिवा 6G मॉडल में स्टैंडर्ड वेरिएंट की की कीमत 76,233 रुपये (एक्स शोरूम), DLX वेरिएंट की कीमत 78,734 रुपये (एक्स शोरूम) और H-Smart वेरिएंट की कीमत 82,234 रुपये (एक्स शोरूम) है.

यह भी पढ़ें-

Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी

Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Trending news