देश में इन 10 SUV की बहुत डिमांड, आसमान छू रहा वेटिंग पीरियड, ग्राहक डिलीवरी को तरसे!
Advertisement
trendingNow11720172

देश में इन 10 SUV की बहुत डिमांड, आसमान छू रहा वेटिंग पीरियड, ग्राहक डिलीवरी को तरसे!

SUV Waiting Period: क्या आप कोई नई एसयूवी खरीदने की योजना बना रहे हैं लेकिन डिलीवर के लिए महीनों तक इंतजार नहीं करना चाहते हैं? तो मानकर चलिए कि यह संभव नहीं है.

देश में इन 10 SUV की बहुत डिमांड, आसमान छू रहा वेटिंग पीरियड, ग्राहक डिलीवरी को तरसे!

Waiting Period On SUVs: क्या आप कोई नई एसयूवी खरीदने की योजना बना रहे हैं लेकिन डिलीवर के लिए महीनों तक इंतजार नहीं करना चाहते हैं? तो मानकर चलिए कि यह संभव नहीं है क्योंकि मौजूदा समय में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs पर काफी ज्यादा वेटिंग पीरियड है. इसीलिए, डिलीवरी के लिए आपको महीनों तक इंतजार करना पड़ेगा. कुछ एसयूवी पर तो एक साल से भी ज्यादा तक का वेटिंग पीरियड है. चलिए, आपको सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड वाली 10 टॉप सेलिंग एसयूवी के बारे में बताते हैं.

सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड वाली 10 टॉप सेलिंग कारें

  1. Toyota Hyryder पर 20 महीने तक का वेटिंग पीरियड है.
  2. Mahindra Scorpio N पर 18 महीने तक का वेटिंग पीरियड है.
  3. Mahindra Thar पर 17 महीने तक का वेटिंग पीरियड है.
  4. Mahindra XUV700 पर 12 महीने तक का वेटिंग पीरियड है.
  5. Maruti Brezza पर 10 महीने तक का वेटिंग पीरियड है.
  6. Hyundai Creta पर 7 महीने तक का वेटिंग पीरियड है.
  7. Maruti Grand Vitara पर 6 महीने तक का वेटिंग पीरियड है.
  8. Hyundai Venue पर 6 महीने तक का वेटिंग पीरियड है.
  9. Tata Nexon पर 3 महीने तक का वेटिंग पीरियड है.
  10. Kia Seltos पर 3 महीने तक का वेटिंग पीरियड है.

गौरतलब है कि अप्रैल 2023 महीने में Tata Nexon सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है. यह सब-4 मीटर कॉन्पैक्ट एसयूवी है. इसमें पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन आते हैं. अप्रैल 2023 में Tata Nexon की 15,002 यूनिट्स बिकी हैं जबकि अप्रैल 2022 में 13,471 यूनिट्स बिकी थीं. इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 11% की बढ़ोतरी हुई है.

यह भी पढ़ें-

ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे

ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स

Trending news