TVS Launched New Engine: TVS ने MotoSoul 2024 इवेंट में बड़ा धमाका कर दिया है और अब तक का बेहतरीन डबल कूलिंग सिस्टम से लैस 300 सीसी का धमाकेदार इंजन RT-XD4 इंजन लॉन्च कर दिया है.
Trending Photos
TVS Launches RT-XD4 Engine: TVS मोटर कंपनी ने MotoSoul 2024 इवेंट में अपना नया 300cc इंजन वाला RT-XD4 लॉन्च कर दिया है. ये एक सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो, 299cc का डिस्प्लेसमेंट ऑफर करता है और यह 9,000 आरपीएम पर 34.5 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 7,000 आरपीएम पर 28.5 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
किन खासियतों से है लैस
इंजन में डुअल ओवरहेड कैमशाफ्ट (डीओएचसी) और डुअल कूलिंग जैकेट से लैस प्लाज्मा-कोटेड सिलेंडर दिया गया है. ये इंजन हेड के लिए लिक्विड कूलिंग और क्रैंककेस के लिए एयर/ऑयल कूलिंग का इस्तेमाल करता है जिससे परफॉर्मेंस में जरदस्त उछाल देखने को मिलेगा. इंजन में कूलिंग का जो इंतजाम किया गया है उससे बाइक राइडर को बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिलने वाली है.
हालांकि RT-XD4 के स्पेसिफिकेशन टीवीएस के मौजूदा 310cc इंजन के जैसे ही हैं - जैसे कि 78 मिमी x 62.6 मिमी के बोर और स्ट्रोक डेटा. कंपनी ने ये पूरी तरह से क्लियर कर दिया है कि ये इंजन एक नए डिजाइन में उतारा गया है.
टीवीएस ने इस बात की तरफ इशारा किया है कि नया इंजन 300cc सेगमेंट को आगे बढ़ाने में बड़ा रोल प्ले करेगा. 310 इंजन से अलग, जो 2016 से इस्तेमाल किया जा रहा है, नया RT-XD4 बेहतर परफॉर्मेंस और जोरदार इंजीनियरिंग ऑफर करता है.
नई बाइक्स में किया जा सकता है इस्तेमाल
ऐसा माना जा रहा है कि RT-XD4 प्लेटफॉर्म को नई बाइक्स में इस्तेमाल किया जाएगा जो आने वाले समय में मार्केट में उतारी जाएंगी. डुअल कूलिंग सिस्टम से लैस होने की वजह से जिन बाइक्स में भी ये इंजन लगाया जाएगा उसमें ग्राहकों को नेक्स्ट लेवल परफॉर्मेंस देखने को मिलने वाली है. टीवीएस का प्लान आने वाले महीनों में इस इंजन से चलने वाली पहली बाइक लॉन्च करने का है. ऐसा पता चला है कि कंपनी अपाचे आरटीएक्स नाम की एक एडवेंचर बाइक में इस इंजन का इस्तेमाल कर सकती है, क्योंकि कंपनी ने इस नाम के लिए नया ट्रेडमार्क पेटेंट करवाया है.