इन 3 नई बाइक्स को लॉन्च करके तहलका मचाएगी Hero! आखिरी वाली बहुत ही कमाल की
Advertisement
trendingNow11701861

इन 3 नई बाइक्स को लॉन्च करके तहलका मचाएगी Hero! आखिरी वाली बहुत ही कमाल की

Upcoming Hero Bikes: हीरो मोटोकॉर्प एंट्री लेवल बाइक्स के लिए जानी जाती है, जिसमें स्प्लेंडर और पैशन जैसे मॉडल शामिल हैं. लेकिन, हीरो तेजी से आगे बढ़ रही है. कंपनी ने हाल ही में VIDA नेमप्लेट के तहत अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर भी पेश किया है.

इन 3 नई बाइक्स को लॉन्च करके तहलका मचाएगी Hero! आखिरी वाली बहुत ही कमाल की

Three Upcoming Hero Bikes In India: हीरो मोटोकॉर्प एंट्री लेवल बाइक्स के लिए जानी जाती है, जिसमें स्प्लेंडर और पैशन जैसे मॉडल शामिल हैं. लेकिन, हीरो तेजी से आगे बढ़ रही है. कंपनी ने हाल ही में VIDA नेमप्लेट के तहत अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर भी पेश किया है. इतना ही नहीं, बड़ी बाइक्स की बढ़ती मांग को देखते हुए हीरो मोटोकॉर्प अब 200cc-400cc सेगमेंट में कई नई मोटरसाइकिलें लॉन्च करने की योजना बना रहा है. यह घरेलू दोपहिया निर्माता कंपनी कई बाइक का परीक्षण भी कर रही है. हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही हमारे बाजार में ज्यादा कैपेसिटी वाले इंजन की कम से कम 3 मोटरसाइकिलें पेश करेगी.

Hero Karizma XMR 210
घरेलू ऑटोमेकर प्रतिष्ठित करिज्मा नेमप्लेट को नए अवतार में वापस लाएगी. दरअसल, नई Hero Karizma XMR 210 की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं. मोटरसाइकिल को हाल ही में प्रोडक्शन अवतार में डीलरशिप पर प्रदर्शित किया गया था. नए मॉडल में शार्प फ्रंट फेशिया और आक्रामक फेयरिंग के साथ पूरी तरह से नया और स्पोर्टी डिजाइन है. इसमें स्लीक टेल-सेक्शन, ऊंचा और उठा हुआ हैंडलबार, स्लीक हेडलैंप, टू-पीस सीट और डुअल-टोन फ्यूल टैंक है. इसमें 210cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन हो सकता है, जो 25bhp/30Nm आउटपुट दे सकेगा. इसे छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है. 

Hero XPulse 400
हीरो मोटोकॉर्प बड़ी क्षमता वाले इंजन के साथ एक नई एडवेंचर मोटरसाइकिल का परीक्षण कर रही है. इस बाइक का XPulse 400 नाम दिया जा सकता है. नई ADV बाइक में 421cc के आसपास का इंजन हो सकता है. नए 421cc इंजन के साथ यह बाजार में KTM 390 एडवेंचर और लॉन्च होने वाली नई आरई हिमालयन 450 को टक्कर देगी. इसका इंजन लगभग 40bhp पावर और करीब 35Nm टार्क जनरेट करेगा.

Hero-Harley 400cc
कुछ दिन पहले Harley-Davidson की स्थानीय रूप से विकसित एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल की पहली तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हुई थीं. इस मोटरसाइकिल को हीरो मोटोकॉर्प के सहयोग से विकसित किया गया है. इसके एक नए एयर/ऑयल-कूल्ड 400cc या 440cc सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है. बाइक की स्टाइलिंग पुरानी XR1200 रोडस्टर्स से प्रेरित लगती है, जिसमें एक चौड़ा और मस्कुलर फ्यूल टैंक है. 

नई हीरो-हार्ले बाइक में यूएसडी फ्रंट फोर्क, रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, बायब्रे डिस्क ब्रेक (फ्रंट और रियर), डुअल-चैनल ABS, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी लाइटिंग सिस्टम और बड़े फ्रंट व्हील मिलेंगे. यह बाइक लोगों को काफी कमाल की लग सकती है क्योंकि इसे दो दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां मिलकर बना रही हैं.

यह भी पढ़ें-

ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे

ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स

Trending news