Suzuki के लिए 'बोझ' बनी ये 4 बाइक्स, गिनती के 4 लोग खरीद रहे, अकेले स्कूटर ने बचाई इज्जत!
Advertisement
trendingNow11504373

Suzuki के लिए 'बोझ' बनी ये 4 बाइक्स, गिनती के 4 लोग खरीद रहे, अकेले स्कूटर ने बचाई इज्जत!

Two Wheeler Sales: सुजुकी के पोर्टफोलियो में 4 मोटरसाइकिल्स ऐसी हैं, जो ग्राहकों को बिलकुल पसंद नहीं आ रहीं. कंपनी की बिक्री में सबसे बड़ा योगदान एक स्कूटर का रहा है, जिसे करीब 48 हजार खरीदार मिले. 

Suzuki के लिए 'बोझ' बनी ये 4 बाइक्स, गिनती के 4 लोग खरीद रहे, अकेले स्कूटर ने बचाई इज्जत!

Suzuki Bike Sales in Nov 2022: नवंबर महीने में गाड़ियों की तरह दोपहिया वाहनों की भी जमकर बिक्री हुई है. हीरो मोटोकॉर्प और होंडा मोटरसाइकिल्स सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनियां रहीं. सुजुकी मोटर इंडिया ने भी नवंबर 2022 में घरेलू और एक्सपोर्ट दोनों बाजारों में बिक्री में ग्रोथ देखी है. बीते महीने सुजुकी की बिक्री में साल-दर-साल 13.46 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई. कंपनी ने कुल 63,156 यूनिट्स की बिक्री की है. हालांकि सुजुकी के पोर्टफोलियो में 4 मोटरसाइकिल्स ऐसी हैं, जो ग्राहकों को बिलकुल पसंद नहीं आ रहीं. कंपनी की बिक्री में सबसे बड़ा योगदान एक स्कूटर का रहा है. 

इस Scooter ने बचाई इज्जत
भारतीय बाजार में सुजुकी का सबसे ज्यादा बिकने वाला टू-व्हीलर Suzuki Access स्कूटर है. बीते महीने इसकी 48,113 यूनिट्स बिकी हैं. इस स्कूटर ने पिछले साल नवंबर के मुकाबले 13 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. सुजुकी एक्सेस स्कूटर होंडा एक्टिवा (Honda Activa) के बाद पिछले महीने भारत में दूसरा सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर भी था.

Suzuki की लिस्ट में कोई भी दूसरा मॉडल 10,000 यूनिट के निशान को पार नहीं कर सका. दूसरे नंबर पर 8,803 यूनिट्स के साथ Suzuki Burgman स्कूटर, तीसरे पर 5,231 यूनिट्स के साथ Suzuki Avenis स्कूटर और चौथे पर 649 यूनिट्स के साथ Suzuki Gixer बाइक रही है.

बाइक नवंबर 2022 में बिक्री
Suzuki Access 48,113 यूनिट्स
Suzuki Burgman 8,803 यूनिट्स
Suzuki Avenis 5,231 यूनिट्स 
Suzuki Gixer 649 यूनिट्स
Suzuki V Strom 650  4 यूनिट्स
Suzuki Katana 4 यूनिट्स
Suzuki Gixer 250 0 यूनिट्स
Suzuki Intruder 0 यूनिट्स

इन 4 बाइक्स से नाराज हुए ग्राहक
सुजुकी की चार बाइक्स- Suzuki Intruder, Suzuki Gixer 250, Suzuki Katana, और Suzuki V Strom 650 बिक्री के मामले में फिसड्डी साबित हुई हैं. बीते महीने जहां सुजुकी Katana और V Strom 650 की 4-4 यूनिट्स बिकी हैं. वहीं सुजुकी Intruder और Gixer 250 को एक भी खरीदार नहीं मिला. इस बाइक्स की बिक्री में 100 फीसदी तक की गिरावट देखी गई है. Katana और V Strom 650 कंपनी की प्रीमियम मोटरसाइकिल्स है. वहीं बाकी दोनों किफायती स्पोर्ट्स बाइक में आती हैं. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news