Hyundai Creta: साल 2020 में कोरोना वायरस आने के बाद से कारों की मैन्युफैक्चरिंग पर असर पड़ा है. सप्लाई चैन भी प्रभावित हुई है. इन कारणों से ग्राहकों को कारों की डिलीवरी के लिए ज्यादा इंतजार करना पड़ रहा है.
Trending Photos
Second Hand Hyundai Creta: साल 2020 में कोरोना वायरस आने के बाद से कारों की मैन्युफैक्चरिंग पर असर पड़ा है. सप्लाई चैन भी प्रभावित हुई है. इन कारणों से ग्राहकों को कारों की डिलीवरी के लिए ज्यादा इंतजार करना पड़ रहा है. यानी, कारों की डिलीवरी का वेटिंग पीरियड बढ़ गया है. हालांकि, अब धीरे-धीरे चीजें पटरी पर आने लगी हैं. लेकिन, अगर कोई व्यक्ति पुरानी कार खरीदता है तो उसे वेटिंग पीरियड का सामना करना नहीं पड़ेगा और कार की नंबर प्लेट भी साथ ही मिल जाएगी क्योंकि पुरानी कारों का रजिस्ट्रेशन पहले से ही हो रखा होता है. ऐसे में हम आपके लिए कुछ पुरानी हुंडई क्रेटा कारों की जानकारी लाए हैं, जिनकी कीमत करीब 8 लाख रुपये है. हमने इन्हें कार्स24 पर देखा है.
2015 Hyundai Creta 1.6 S MANUAL के लिए 7.96 लाख रुपये की डिमांड है. यह एसयूवी 31,824 km चली हुई है और इसमें पेट्रोल इंजन है. यह फर्स्ट ओनर कार है. इसका नंबर DL-8C से शुरू है और यह नोएडा में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
2015 Hyundai Creta 1.6 S MANUAL के लिए 8.13 लाख रुपये की डिमांड है. यह एसयूवी 27,923 km चली हुई है और इसमें पेट्रोल इंजन है. यह एसयूवी फर्स्ट ओनर है. इसका नंबर UP-32 से शुरू है. यह भी बिक्री के लिए नोएडा में उपलब्ध है.
2015 Hyundai Creta 1.6 SX (O) CRDI MANUAL के लिए 8.35 लाख रुपये मांगे गए हैं. यह फर्स्ट ओनर एसयूवी 44,445 km चली हुई है. इसमें डीजल इंजन है. इसका नंबर HR-10 से शुरू होता है. बिक्री के लिए यह भी नोएडा में ही उपलब्ध है.
2015 Hyundai Creta SX PLUS 1.6 PETROL के लिए 8.40 लाख रुपये की मांग की गई है. यह फर्स्ट ओनर एसयूवी 23,796 km चली हुई है और इसमें पेट्रोल इंजन है. इसका नंबर DL-8C से शुरू होता है. कार बिक्री के लिए नोएडा में उपलब्ध है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे