Advertisement
photoDetails1hindi

Hero Super Splendor XTEC खरीदें या नहीं? 83 हजार कीमत और इतना है माइलेज

Hero Super Splendor XTEC Price, Mileage: भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने नई सुपर स्प्लेंडर एक्सटीईसी पेश की है. यह सुपर स्प्लेंडर का फीचर लोडेड वर्जन है. 2023 Hero Super Splendor XTEC को 83,368 रुपये की शुरुआती कीमत (दिल्ली में एक्स-शोरूम) पर लॉन्च किया गया है. लेकिन, क्या यह हाई-टेक 125cc कम्यूटर मोटरसाइकिल आपको खरीदनी चाहिए? अगर आपके मन में यह सवाल है तो चलिए आपको बाइक के बारे में कुछ जरूरी बातें बताते हैं, जिन्हें जानने के बाद आपको खुद ही इस सवाल का जवाब मिल जाएगा.

Hero Super Splendor XTEC

1/5
Hero Super Splendor XTEC

डिजाइन: डिजाइन के मामले में नई सुपर स्प्लेंडर एक्सटीईसी काफी हद तक रेगुलर वेरिएंट जैसी ही है. हालांकि, इसमें LED DRL के साथ नया ऑल-LED हेडलैंप मिलता है. सुपर स्प्लेंडर 125 के एक्सटीईसी वेरिएंट को तीन कलर- ग्लॉस ब्लैक, कैंडी ब्लेजिंग रेड और मैट एक्सिस ग्रे में पेश किया गया है.

Hero Super Splendor XTEC

2/5
Hero Super Splendor XTEC

फीचर्स: सुपर स्प्लेंडर एक्सटीईसी की खासीयत इसकी बढ़ी हुई फीचर लिस्ट है. इसमें यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो लो फ्यूल इंडिकेशन, रियल-टाइम माइलेज, सर्विस इंडिकेटर आदि सहित कई जानकारियां दिखाता है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी है, इसके साथ ही कॉल और एसएमएस अलर्ट भी दिखाता है.

Hero Super Splendor XTEC

3/5
Hero Super Splendor XTEC

इंजन: इसका इंजन, रेगुलर वेरिएंट के समान ही है. नई सुपर स्प्लेंडर XTEC 124.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ आती है, जो 7,500 RPM पर 10.7 bhp मैक्स पावर और 6,000 RPM पर 10.6 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है. यह 60KM के आसपास माइलेज दे सकती है.

Hero Super Splendor XTEC

4/5
Hero Super Splendor XTEC

कीमत: नई हीरो सुपर स्प्लेंडर XTEC को दो वेरिएंट में पेश किया गया है. इसके फ्रंट ड्रम ब्रेक वर्जन की कीमत 83,368 रुपये है जबकि फ्रंट डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 87,268 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.

Honda Shine

5/5
Honda Shine

मुकाबला: यह 125cc हाई-टेक कम्यूटर मोटरसाइकिल Honda Shine, SP 125, Hero Glamour 125 जैसी बाइक्स को टक्कर देगी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़