Honda Shine 100cc: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने देश में एक नई 100cc मोटरसाइकिल पेश की है. होंडा शाइन 100 नाम की इस बाइक को 64,900 रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है. इसकी बुकिंग शुरू हो गई है लेकिन डिलीवरी मई 2023 में शुरू होगी.
Trending Photos
Hero Splendor Rival- Honda Shine 100cc: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने देश में एक नई 100cc मोटरसाइकिल पेश की है. होंडा शाइन 100 नाम की इस बाइक को 64,900 रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है. इसकी बुकिंग शुरू हो गई है लेकिन डिलीवरी मई 2023 में शुरू होगी. होंडा की यह नई 100सीसी बाइक सीधे तौर पर हीरो स्प्लेंडर को टक्कर देगी, जिसकी कीमत करीब 72,000 रुपये है. होंडा शाइन 100, हीरो स्प्लेंडर से सस्ती है.
नई होंडा शाइन 100 में पिस्टन-कूलिंग ऑयल जेट और ऑफसेट पिस्टन वाला ऑल न्यू 100cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है. हालांकि, होंडा ने इसके पावर, टॉर्क और माइलेज के आंकड़ों का खुलासा नहीं किया है. हालांकि, दावा किया गया है कि नई होंडा 100सीसी बाइक सेगमेंट में बेस्ट माइलेज ऑफर करेगी. बता दें कि बाजार में जिससे इसका मुकाबला है, उस हीरो स्प्लेंडर का इंजन 8PS पावर और 8.05Nm टार्क जनरेट करता है जबकि 65 किमी/लीटर से अधिक का माइलेज देता है.
नई होंडा बाइक की टर्निंग रेडियस 1.9m है और सीट की ऊंचाई 786mm है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस और व्हीलबेस क्रमशः 168mm और 1245mm है. इसमें 677mm लंबी सीट है. डिजाइन के मामले में नई होंडा शाइन 100, शाइन 125सीसी जैसी दिखती है. बाइक में हैलोजन लाइटिंग सिस्टम, स्लीक फ्रंट काउल, एल्युमिनियम ग्रैब रेल, ऑल ब्लैक अलॉय व्हील्स, अलग तरह से डिजाइन्ड मफलर और टेललैंप दिया गया है. यह डुअल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है.
इसमें 5 कलर ऑप्शन मिलते हैं. इसमें ग्रीन स्ट्रिप्स के साथ ब्लैक, रेड स्ट्रिप्स के साथ ब्लैक, गोल्ड स्ट्राइप्स के साथ ब्लैक, ब्लू स्ट्रिप्स के साथ ब्लैक और ग्रे स्ट्रिप्स के साथ ब्लैक कलर का ऑप्शन है. कंपनी की ओर से होंडा शाइन 100 के साथ 6 साल का वारंटी पैक दिया जा रहा है, जिसमें 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 3 साल की वैकल्पिक एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे