Maruti की इस कार से बहुत नाराज हो गए ग्राहक! 30 फीसदी घट गई बिक्री
Advertisement

Maruti की इस कार से बहुत नाराज हो गए ग्राहक! 30 फीसदी घट गई बिक्री

Maruti WagonR: साल-दर-साल आधार पर मारुति सुज़ुकी वैगनआर की बिक्री 30 प्रतिशत कम हो गई है. कंपनी ने मार्च 2023 में इसकी सिर्फ 17,305 यूनिट्स ही बेची हैं जबकि बीते साल इसी अवधि में (यानी मार्च 2022) में मारुति सुजुकी ने वैगनआर की 24,634 यूनिट्स बेची थी.

Maruti की इस कार से बहुत नाराज हो गए ग्राहक! 30 फीसदी घट गई बिक्री

Maruti WagonR Sales In March 2023: मारुति सुजुकी वैगनआर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक हैं. कई अलग-अलग महीनों में यह टॉप सेलिंग कार भी रही है. बीते मार्च के महीने में भी इसकी बहुत अच्छी बिक्री हुई है, यह देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. लेकिन, अगर सालाना आधार पर इसकी बिक्री की तुलना की जाए तो वह घटी है. साल-दर-साल आधार पर मारुति सुज़ुकी वैगनआर की बिक्री 30 प्रतिशत कम हो गई है. कंपनी ने मार्च 2023 में इसकी सिर्फ 17,305 यूनिट्स ही बेची हैं जबकि बीते साल इसी अवधि में (यानी मार्च 2022) में मारुति सुजुकी ने वैगनआर की 24,634 यूनिट्स बेची थी.

मारुति वैगनआर के बारे में

वैगनआर एक टॉल बॉय स्टाइल वाली 5-सीटर कार है. इसे शहरों और गावों, सभी जगह काफी पसंद किया जाता है क्योंकि यह किफायती दाम में काफी कुछ ऑफर करती है. इसकी कीमत 5.53 लाख रुपये से 7.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. यह एलएक्सआई, एलएक्सआई सीएनजी, वीएक्सआई, वीएक्सआई सीएनजी, वीएक्सआई एजीएस, जेडएक्सआई, जेडएक्सआई एजीएस, जेडएक्सआई प्लस, जेडएक्सआई+ एजीएस, जेडएक्सआई प्लस ड्यूल टोन, जेडएक्सआई प्लस ड्यूल टोन एजीएस वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है. वैगनआर में दो इंजन ऑप्शन आते हैं.

इसका छोटा इंजन ऑप्शन 1-लीटर पेट्रोल यूनिट है, जो 67पीएस और 89एनएम जनरेट करती है. वहीं, बड़े इंजन के तौर पर 1.2-लीटर पेट्रोल यूनिट मिलती है, जो 90पीएस और 113एनएम जनरेट करती है. 1-लीटर इंजन के साथ सीएनजी ऑप्शन आता है, सीएनजी पर यह इंदन 57पीएस और 82.1एनएम जनरेट करता है. कार में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है लेकिन 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट्स तक लिमिटेड है, सीएनजी में नहीं मिलता है. सीएनजी में केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन है. 

मारुति वैगनआर के फीचर्स
-- 7-इंच टचस्क्री डिस्प्ले
-- 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम
-- स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो
-- फोन कंट्रोल्स
-- 14 इंच अलॉय व्हील
-- ड्यूल फ्रंट एयरबैग
--ईबीडी के साथ एबीएस
-- रियर पार्किंग सेंसर
-- हिल होल्ड असिस्ट (केवल एएमटी मॉडल में)

माइलेज
-- 1 लीटर इंजन (पेट्रोले, मैनुअल): 23.56 किलोमीटर
-- 1-लीटर इंजन (पेट्रोल, एएमटी): 24.43 किलोमीटर
-- 1.2-लीटर इंजन (पेट्रोल, मैनुअल): 24.35 किलोमीटर
-- 1.2-लीटर इंजन (पेट्रोल, एएमटी): 25.19 किलोमीटर
-- 1-लीटर इंजन (पेट्रोल-सीएनजी, मैनुअल): 34.05 किलोमीटर

Maruti Baleno CNG का खेल खत्म! Tata कल लॉन्च करेगी ये धांसू CNG कार
Indians को भा गईं ये 10 कारें; अब इन्हें ही खरीद रहे लोग! देखें पूरी लिस्ट
महंगे पेट्रोल की झंझट खत्म! सबसे सस्ती CNG कारों की लिस्ट 
Challan से बचने की सबसे आसान Trick, बस फोन में डाउनलोड करना होगा छोटा-सा ऐप
Car में जले ये लाइट्स तो हो जाएं Alert! तुरंत करें यह काम, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब
Honda ने कस ली कमर, जल्द लॉन्च करेगी Activa Electric
सिर्फ 6.33 में 7 सीटर कार, बड़ी से बड़ी फैमिली इसमें आसानी से हो जाएगी फिट
KTM ने चुपके से लॉन्च कर दी ये तूफानी बाइक, पहाड़ों पर दौड़ती है चीते की तरह!
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news