Maruti की इस SUV पर 10 महीने तक का वेटिंग पीरियड, लेकिन इस शहर में तुरंत डिलीवरी!
Advertisement

Maruti की इस SUV पर 10 महीने तक का वेटिंग पीरियड, लेकिन इस शहर में तुरंत डिलीवरी!

Maruti Grand Vitara: मारुति ग्रैंड विटारा को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था और अब यह इंडो-जापानी कार निर्माता के लिए अच्छा वॉल्यूम जनरेट कर रही है. फरवरी और मार्च 2023 महीने में कंपनी ने इसकी क्रमशः 9,183 यूनिट और 10,045 यूनिट्स बेची हैं.

Maruti की इस SUV पर 10 महीने तक का वेटिंग पीरियड, लेकिन इस शहर में तुरंत डिलीवरी!

Maruti Grand Vitara Waiting Period: मारुति ग्रैंड विटारा को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था और अब यह इंडो-जापानी कार निर्माता के लिए अच्छा वॉल्यूम जनरेट कर रही है. फरवरी और मार्च 2023 महीने में कंपनी ने इसकी क्रमशः 9,183 यूनिट और 10,045 यूनिट्स बेची हैं. इसकी मांग लगातार बढ़ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब ग्रैंड विटारा पर नोएडा में 10 महीने तक का वेटिंग पीरियड हो गया है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, नई दिल्ली और गुरुग्राम में खरीदारों को क्रमशः 7.5-8.5 महीने और 3-4 महीने तक वेटिंग पीरियड मिल रहा है. चेन्नई में एसयूवी का वेटिंग पीरियड 2 महीने और पुणे में 3-4.5 महीने तक का है. हालांकि, बेंगलुरू में खरीदारों को वेटिंग पीरियड के बिना ही तुरंत डिलीवरी मिल रही है. 

शुरुआत में मारुति ग्रैंड विटारा को 10.45 लाख रुपये से 19.49 लाख रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च किया गया था. लेकिन, अब इसकी कीमतें बढ़ा दी गई हैं और इसके साथ ही इसकी प्राइस रेंज 10.70 लाख रुपये से लेकर 19.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो गई है.

ग्रैंड विटारा एसयूवी मॉडल लाइनअप 11 वेरिएंट और 6 ट्रिम्स - सिग्मा, डेल्टा, ज़ेटा, अल्फा, ज़ेटा+ और अल्फा+ में आता है. इसमें 92bhp, 1.5L, 3-सिलेंडर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन आता है, जो 79bhp और 141Nm जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा है. इसमें ई-सीवीटी गियरबॉक्स है और इसका संयुक्त पावर आउट 115बीएचपी है. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ यह एसयूवी 27.97 किमी तक का माइलेज दे सकती है.

SUV में 103bhp, 1.5L K15C पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड सेटअप भी आता है, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन है. माइल्ड हाइब्रिड मैनुअल वर्जन में यह 21.11kmpl तक का माइलेज दे सकती है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news