Mahindra Scorpio खरीदने वालों के लिए तोहफा, आ गया यह सस्ता मॉडल, कीमत बस 12.49 लाख
Advertisement

Mahindra Scorpio खरीदने वालों के लिए तोहफा, आ गया यह सस्ता मॉडल, कीमत बस 12.49 लाख

Mahindra New Scorpio: खास बात है कि इन वेरिएंट्स को पेट्रोल के साथ डीजल इंजन में भी लाया गया है. माना जा रहा है कि कंपनी ऐसा करके बेस मॉडल से मिड वेरिएंट खरीदने की चाहत रखने वाले ग्राहकों को बेहतर डील देना चाह रही है.

Mahindra Scorpio N

Mahindra Scorpio N new variants: महिंद्रा की स्कॉर्पियो-एन एसयूवी को ग्राहकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. कंपनी पहले से ही इसमें ढेर सारे वेरिएंट ऑफर करती आ रही है. अब महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन एसयूवी के 5 नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं. इन वेरिएंट्स की कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू होती है. खास बात है कि नए वेरिएंट्स को पेट्रोल के साथ डीजल इंजन में भी लाया गया है. माना जा रहा है कि कंपनी ऐसा करके बेस मॉडल से मिड वेरिएंट खरीदने की चाहत रखने वाले ग्राहकों को बेहतर डील देना चाह रही है. 5 नए वेरिएंट्स आ जाने के बाद अब Mahindra Scorpio N कुल 30 वेरिएंट्स में उपलब्ध हो गई है. 

किस वेरिएंट की क्या है कीमत (एक्स-शोरूम)
Z2 MT E 7s (पेट्रोल) - 12.49 लाख रुपये
Z2 MT E 7s (डीजल) - 12.99 लाख रुपये
Z4 MT E 7s (पेट्रोल) -  13.99 लाख रुपये
Z4 MT E 7s (डीजल) - 14.49 लाख रुपये
Z4 MT 4WD 7s (डीजल) - 16.94 लाख रुपये

Scorpio N के नए वेरिएंट और फीचर्स
Z2 MT E 7s वेरिएंट की बात करें तो इसमें  डुअल बैरल हेडलैंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर, स्टैक्ड एलईडी टेल लैंप और R17 स्टील अलॉय व्हील मिलते हैं. इसके इंटीरियर में टिल्ट फंक्शन, इंजन स्टार्ट/स्टॉप, सेकंड रो एसी वेंट, यूएसबी पोर्ट और पावर विंडो के साथ पावर स्टीयरिंग दिया गया है. सेफ्टी के लिए ड्राइवर अलर्टनेस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ई-कॉल और SOS स्विच जैसी सुविधाए हैं. इसमें हिल होल्ड असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं, जो पहले इससे ऊपर के वेरिएंट में मिलते थे. 

Z4 MT वेरिएंट की बात करें तो इसमें सेकेंड रॉ एसी मॉड्यूल, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, एक्टिव कार्बन फिल्टर, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, क्रूज़ कंट्रोल, दूसरी पंक्ति में यूएसबी-सी पोर्ट, सीट हाइट एडजस्टमेंट और रियर वाइपर, वॉशर दिया गया है. इसके सेफ्टी फीचर्स Z2 वेरिएंट की तरह ही हैं. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.

Trending news