इस दिन से महंगी हो रही Kia की कारें, खरीदने के लिए ग्राहकों को चुकानी पड़ेगी ज्यादा कीमत
Advertisement
trendingNow12550973

इस दिन से महंगी हो रही Kia की कारें, खरीदने के लिए ग्राहकों को चुकानी पड़ेगी ज्यादा कीमत

Kia Cars Price Hike: नया साल शुरू होने से पहले Kia के ग्राहकों को झटका लगा है, मारुति के बाद अब किआ ने भी कारों की कीमत को लेकर एक बड़ा फैसला कर लिया है.

इस दिन से महंगी हो रही Kia की कारें, खरीदने के लिए ग्राहकों को चुकानी पड़ेगी ज्यादा कीमत

Kia Cars Price Hike: Kia इंडिया ने 1 जनवरी, 2025 से प्रभावी अपनी पूरी प्रोडक्ट रेंज में 2% तक के प्राइज हाइक का ऐलान कर दिया है. इस फैसले से ग्राहकों को झटका जरूर लगेगा. इस प्राइज हाइक के पीछे कमोडिटी की कीमतों और सप्लाई चेन के खर्च सहित बढ़ती इनपुट कॉस्ट को वजह बताया जा रहा है. 

कंपनी ने क्या कहा 

लाइनअप की कीमतें बढ़ाने के इस फैसले के बारे में बात करते हुए, किआ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष - सेल्स और मार्केटिंग, हरदीप सिंह बराड़ ने कहा कि, "कंपनी कमोडिटी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी, प्रतिकूल एक्सचेंज रेट और हाई ऑपरेशन कॉस्ट की वजह से कीमतों को बढ़ा रही है. उन्होंने यह भी बताया है कि Kia ग्राहकों पर प्रभाव को कम रखने के लिए लागत का एक हिस्सा अपने से ही मैनेज कर रही है. 

इंडियन मार्केट में एंट्री लेने के बाद से, किआ ने निर्यात सहित 1.6 मिलियन यूनिट्स की कलटीमेटिव सेल हासिल की है. 670,000 से अधिक यूनिट्स की सेल के साथ सेल्टोस कंपनी का सबसे अधिक बिकने वाली कार बनी है. इसके बाद 480,000 से ज्यादा यूनिट्स के साथ सॉनेट ने दूसरा पायदान हासिल किया है. कैरेंस ने 214,400 यूनिट्स से सेल में अपनी भागीदारी दर्ज की है जबकि कार्निवल ने 15,000 से ज्यादा यूनिट्स से अपनी भागेदारी निभाई है. 

मारुति  भी कर चुकी है कीमतें बढ़ाने का ऐलान 

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) कारों को भारत में काफी पसंद किया जाता है. लेकिन मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दे दिया है. दरअसल कंपनी अपनी कार के दाम में इजाफा करने जा रही है. आपको बता दें कि मारुति ने एक प्रेस रिलीज जारी कर ये जानकारी दी है की जनवरी 2025 से सभी कारों की प्राइस में 4 फीसदी का इजाफा किया जाएगा. हालांकि मारुति की सभी कार की कीमतों में मॉडल्स के हिसाब से अलग-अलग तय किया जा सकता है. 

टाटा मोटर्स भी बढ़ाएगी कारों के दाम 

भारतीय वाहन निर्माताओं में से एक, टाटा मोटर्स ने भी गाड़ियों के प्राइज बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) सहित उसके पूरे यात्री वाहन लाइनअप पर ये कीमतें लागू हो जाएंगी. 3% की वृद्धि मॉडल और वैरिएंट के आधार पर अलग-अलग होगी, क्योंकि कंपनी का लक्ष्य मटीरियल की बढ़ती कॉस्ट और इन्फ्लेशन की आंशिक भरपाई करना है.

हुंडई भी बढ़ाएगा कारों की कीमत 

अगर नए साल में कार खरीदने की योजना बना रहे लोगों को हुंडई ने तगड़ा झटका दिया है. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने घोषणा की है कि 1 जनवरी 2025 से उनकी कारों के अलग-अलग मॉडल्स की कीमतें बढ़ा दी जाएंगी. कंपनी ने बताया कि इन वाहनों की कीमतों में 25000 रुपये तक की वृद्धि होगी.

Trending news