Bharat Mobility Global Expo 2025: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (Bharat Mobility Global Expo) की शुरुआत आज से हो रही है. इस एक्सपो में दुनिया भर की तमाम ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी-अपनी गाड़ियां और उसके बेहतरीन फीचर्स को लोगों के सामने पेश करेंगी. इसमें दोपहिया, तीन पहिया और चार पहिया सभी तरह के वाहन देखने को मिलेंगे.
Trending Photos
Bharat Mobility Global Expo 2025: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (2025) का आयोजन राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान, द्वारका और ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में किया जाएगा. इसकी शुरुआत आज से ही होने वाली है. इस एक्सपो में दुनिया भर की तमाम ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी-अपनी गाड़ियां और उसके बेहतरीन फीचर्स को लोगों के सामने पेश करेंगी. इसमें दोपहिया, तीन पहिया और चार पहिया सभी तरह के वाहन देखने को मिलेंगे.
पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
इस एक्सपो का उद्घाटन आज पीएम मोदी भारत मंडपम में करेंगे. ऑटो एक्सपो आज सिर्फ मीडिया कर्मी के लिए ओपन रहेगा. इसके बाद कल इसे कार और तमाम वहीकल्स डीलर के लिए खोला जाएगा. वहीं 19 जनवरी से 22 जनवरी तक ये आम लोगों के लिए ओपन किया जाएगा.
कौन करेगा लीड?
हीरो मोटोकॉर्प और सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया टू-व्हीलर सेगमेंट को लीड करेंगी, वहीं पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट को मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया, हुंडई मोटर इंडिया, स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया और जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया रीप्रजेंट करेंगी.
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
आपको बता दें कि इस ऑटो एक्सपो में जाना बिल्कुल फ्री है. अगर कोई आपसे वहां जाने के नाम पर टिकट के लिए पैसे मांगता है तो उससे दूर रहे और उसकी शिकायत साइबर पुलिस से करें. इस एक्सपो में जाने के लिए आपको सिर्फ रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है. इसके लिए आपको www.bharat-mobility.com पर जाना है. वहां जाकर आपको विज़िटर रजिस्ट्रेशन सेक्शन पर क्लिक करके अपनी सारी जानकारी दे देनी है (नाम, उम्र, पता, मोबाइल नंबर, आदि) इसके बाद आप अपनी सहूलियत के हिसाब से डेट और टाइम सेलेक्ट करके रजिस्ट्रेशन कर लें.
डेट और टाइमिंग
आम जनता के लिए ऑटो एक्सपो 19 जनवरी से 22 जनवरी के बीच खुला रहेगा. इस एक्सपो की टाइमिंग सुबह 10 बजे से शाम के 6 बजे तक रहने वाली है. इसलिए आराम से वक्त निकलाकर वहां जाएं. और ऑटोमोबाइल की एक अलग दुनिया में खो जाएं.