Best Selling SUV: बीते महीने इस सेगमेंट में कुल बिक्री 59,444 यूनिट रही, जो जनवरी 2022 में बेची गई 56,187 यूनिट से 5.80 प्रतिशत अधिक थी. Tata Nexon लिस्ट में सबसे ऊपर रही है. हालांकि मारुति ब्रेजा दूसरे नंबर पर आकर भी असली सिकंदर निकली.
Trending Photos
Tata Nexon vs Brezza: भारत में एसयूवी कारों की बिक्री लगातार बढ़ रही है. देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट हम आपको पहले ही दिखा चुके हैं. आज हम बात करने वाले हैं बेस्ट सेलिंग सब-कॉम्पैक्ट SUVs के बारे में. यानी वो सस्ती एसयूवी, जिन्हें जनवरी 2023 में सबसे ज्यादा खरीदा गया है. बीते महीने इस सेगमेंट में कुल बिक्री 59,444 यूनिट रही, जो जनवरी 2022 में बेची गई 56,187 यूनिट से 5.80 प्रतिशत अधिक थी. Tata Nexon लिस्ट में सबसे ऊपर रही है. हालांकि मारुति ब्रेजा दूसरे नंबर पर आकर भी असली सिकंदर निकली.
Nexon से इस मामले में आगे निकली Brezza
दरअसल, 26.19 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ Tata Nexon इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. जनवरी 2023 में नेक्सॉन की बिक्री 15,567 यूनिट रही, जो जनवरी 2022 में बेची गई 13,816 यूनिट्स से 12.67 प्रतिशत ज्यादा है.
Top 10 Car Sales in January 2023
Maruti Alto Tops the Chart.
Tata nexon Best Selling SUV.
Hyundai Creta Best Selling Mid Size SUV.
Maruti Dzire Best Sedan.#CarSales #Maruti #Hyundai #Tatamotors pic.twitter.com/gUim7tiMhC— Vishal Ahlawat (@vishalahlawat92) February 6, 2023
लिस्ट में दूसरे नंबर पर Maruti Brezza रही है. जनवरी 2023 में इसकी 14,359 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जनवरी 2022 में ब्रेजा की सिर्फ 9,576 यूनिट्स बिक पाई थीं. इस तरह जहां नेक्सॉन ने 12 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है, वहीं मारुति ब्रेजा की बिक्री में करीब 50 फीसदी का उछाल देखा गया है.
ऐसा रहा बाकी कारों का हाल
जनवरी 2023 में हुंडई वेन्यू तीसरे पायदान पर रही है. जनवरी 2022 में बेची गई 11,377 यूनिट्स की तुलना में इसकी बिक्री 5.62 प्रतिशत घटी है. बीते महीने वेन्यू की 10,738 यूनिट्स बिकीं. किआ सोनेट पिछले महीने चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-4 मीटर एसयूवी थी. जनवरी 2022 में बेची गई 6,904 यूनिट्स की तुलना में इसकी बिक्री 9,251 यूनिट्स रही, जो 33.99 प्रतिशत थी.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं